एटीएम से पैसे निकालने से पहले पकड़े गए
Dhanbad : साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कलियासोल-चिरकुंडा मुख्य मार्ग पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी साइबर ठगी से प्राप्त रकम को एटीएम से निकालने की फिराक में थे.
इस संबंध में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कालूबथान ओपी क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं और किसी बड़ी ठगी की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर कालूबथान ओपी थाना प्रभारी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया.
इस दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोका गया. तलाशी लेने पर उनके पास से कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए. पुलिस ने उन्हें थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने साइबर ठगी में संलिप्त होने की बात स्वीकार की.
उन्होंने बताया कि वे ठगी से प्राप्त रकम निकालने के लिए एटीएम जा रहे थे. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने एक अन्य साथी का नाम भी उजागर किया जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस प्रकार कुल तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है जिसे ठगी में उपयोग किया जा रहा था. प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी एक सुनियोजित साइबर ठगी गिरोह से जुड़े हैं हालांकि इन पर पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इनसे संबंधित कुल ठगी की घटनाएं कितनी हैं और इनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं. पुलिस की साइबर सेल आरोपियों के मोबाइल डेटा, बैंक खातों और संचार माध्यमों की गहन जांच कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.
Leave a Comment