Search

बिहार के दो युवक देसी कट्टा के साथ पलामू में गिरफ्तार

Palamu : हुसैनाबाद (पलामू), नौशाद-झारखंड के पलामू जिले की हुसैनाबाद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जपला-हैदरनगर मुख्य सड़क की उत्तर कोयल नहर के पास देसी कट्टा के साथ बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक बिहार के औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के हैं. इनमें अरुण राम का पुत्र सुमेर कुमार और धनराज बैठा का पुत्र रविकांत कुमार शामिल हैं.

 

वे अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहे थे. देसी कट्टे के साथ वे रील बनाते हैं. हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसआई मुकेश सिंह और बीरेंद्र मेहता मौजूद थे.

 

पलामू के हुसैनाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान जपला-हैदरनगर मुख्य सड़क पर चलाया जा रहा था. इसी क्रम में जपला की ओर से बाइक (बीआर26एक्स 5797) पर सवार होकर दो युवक आ रहे थे. वे पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. 

 

सुमेर कुमार के पास से देसी कट्टा और रविकांत के पॉकेट से एक जिंदा कारतूस और दो स्मार्ट फोन बरामद किए गए. पूछताछ के क्रम में दोनों अपराधियों ने बताया कि वे दोनों अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहे थे. वे देसी कट्टा के साथ मोबाइल पर रील बनाते हैं. पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत मेदिनीनगर भेज दिया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp