Patna : जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत जानीपुर ओपी के मुरादपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मृतका की पहचान स्वर्गीय शंभू पासवान की पत्नी शोभा देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
बेटी ने लगाया हत्या का आरोप
मृतका की बेटी नेहा कुमारी ने आरोप लगाया है कि उसकी मां की हत्या में उसके मौसा (जीजा) का हाथ है. उसके अनुसार, आरोपी अक्सर घर आता-जाता था और बीती रात भी शोभा देवी के घर आया था. नेहा ने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर उसकी मां और मौसा के बीच विवाद चल रहा था, जिसके चलते मां की हत्या कर दी गई. घटना के बाद से आरोपी फरार है.
मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल की गहन जांच की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद गांव में कई तरह की चर्चाएं हैं. पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है.
डीएसपी ने दी जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारी शरीफ के डीएसपी टू दीपक कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया- प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment