Search

बोकारो में साइकिल रैली का आयोजन, लोगों को खेल-कूद के प्रति किया गया जागरूक

Bokaro : जिले में आज साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. बोकारो स्टील के ईडी पीएंड ए संजय कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखायी. साइकिल रैली पत्थरकट्टा चौक, सेक्टर 5 , गांधी चौक और राजेंद्र चौक से होते हुए वापस पत्थरकट्टा चौक लौटी. (पढ़ें, Friendship">https://lagatar.in/from-shahrukh-khan-kajol-to-tiger-shraddha-these-couples-are-an-example-of-friendship-in-bollywood/">Friendship

Day Special : शाहरुख खान-काजोल से लेकर टाइगर-श्रद्धा तक, बॉलीवुड में दोस्ती की मिसाल है ये जोड़ियां)

प्रतिभागियों को मेडल देकर किया गया प्रोत्साहित

रैली के आयोजन का मुख्य फिटनेस और खेल-कूद के प्रति लोगों को जागरूक करना था. इस साइकिल रैली में बच्चे से लेकर बड़े-बुजुर्ग भी शामिल हुए. जिन प्रतिभागियों ने रैली में जीत हासिल की, उन्हें मेडल देकर भी प्रोत्साहित किया गया. इसे भी पढ़ें : BSNL">https://lagatar.in/minister-ashwini-vaishnav-warned-bsnl-employees-work-or-else-they-will-forcibly-give-vrs/">BSNL

कर्मचारियों को मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चेताया, काम करें नहीं तो जबरन वीआरएस दे देंगे

हर दूसरे रविवार को खेल-खूद से जुड़े कार्यक्रम का होता है आयोजन

संजय कुमार ने बताया कि बोकारो को ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी का दर्जा प्राप्त है. इसी के तहत यहां हर दूसरे रविवार को खेल-खूद से जुड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी अभियान के तहत बोकारो में साइकिल रैली का आयोजन किया गया था. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखना है. ताकि यहां के लोग हमेशा तरोताजा रहे और रोग मुक्त रहे. इसे भी पढ़ें : जस्टिस">https://lagatar.in/justice-dy-chandrachud-said-among-students-being-tolerant-does-not-mean-that-you-should-tolerate-hate-speech/">जस्टिस

डीवाई चंद्रचूड़ ने छात्रों के बीच कहा, टॉलरेंट होने का मतलब यह नहीं कि आप हेट स्पीच को भी बर्दाश्त करें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp