Dhanbad : बंगाल की खाड़ी में सक्रिय 'मोंथा' चक्रवात का असर अब कोयलांचल क्षेत्र में भी स्पष्ट रूप से दिखने लगा है. मंगलवार की देर शाम से धनबाद और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है.
कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ वर्षा का सिलसिला देर रात से ही जारी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले तीन दिनों तक झारखंड के विभिन्न हिस्सों, विशेष रूप से धनबाद, बोकारो, दुमका और गिरिडीह जिलों में लगातार बारिश की संभावना है. इसे लेकर आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मोंथा इस समय एक ट्रॉपिकल तूफान के रूप में तेजी से सक्रिय है और अगले कुछ दिनों में इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. इसके प्रभाव से झारखंड के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में तेज हवाएं, भारी वर्षा और वज्रपात की संभावना जताई गई है.
धनबाद प्रशासन सतर्क, उपायुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश
संभावित आपदा को देखते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन ने मंगलवार को सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले में आपदा प्रबंधन प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया है.
उपायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें आवश्यक सावधानियां बरतें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें. उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह तैयार है परंतु जनता की सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है.



Leave a Comment