Search

साइक्लोन Tauktae : पीएम मोदी ने गुजरात के प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया, एनसीपी ने पूछा, महाराष्ट्र के साथ भेदभाव क्यों

NewDelhi/Ahmedabad : चक्रवाती तूफान Tauktae ने  महाराष्ट्र, गुजरात, दमन-दीव में भारी तबाही मचाई है. बता दें कि इस नुकसान का जायजा लेने आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात, दमन और दीव के दौरे पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी सबसे पहले भावनगर पहुंचे. इसके बाद प्रधानमंत्री  ने ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा इलाके का हवाई दौरा किया,  सूत्रों के अनुसार हवाई सर्वे करने के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद में रिव्यू बैठक करेंगे.

तूफान के कारण राज्य में 45 मौतें दर्ज की गयी हैं

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के अनुसार चक्रवाती तूफान के कारण राज्य में कुल 45 मौतें दर्ज की गयी हैं. बताया की लगभग पांच हजार गांवों में बिजली का संकट गहरा गया है. 69 हजार  के लगभग बिजली के खंभों को तूफान के कारण नुकसान पहुंचा है. राज्य में कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. 

महाराष्ट्र के प्रभावित इलाके का दौरा क्यों नहीं किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस हवाई सर्वेक्षण पर महाराष्ट्र सरकार ने सवाल उठाया है. सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि पीएम मोदी आज Tauktae तूफान से प्रभावित दमन, दीव और गुजरात का हवाई दौरा कर रहे हैं, वह महाराष्ट्र के प्रभावित इलाके का दौरा क्यों नहीं कर रहे हैं, क्या यह साफ तौर पर भेदभाव नहीं है.  


बता दें कि चक्रवाती तूफान ने सोमवार को  सबसे पहले महाराष्ट्र में दस्तक दी थी.  इस दौरान तेज हवाएं चली, बारिश हुई.  खबर है कि महाराष्ट्र में भी तूफान के कारण 18 मौतें हुई. मुंबई समेत कई इलाकों में काफी पेड़ गिरे. गुजरात में  भी तेज हवाओं के कारण काफी नुकसान हुआ . राज्य में दो दिन के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम  रद्द कर दिया गया.

Follow us on WhatsApp