Search

साइरस मिस्त्री ने नहीं बांधी थी सीट बेल्ट, तेज थी कार की रफ्तार

  • नौ मिनट में 20 किमी की दूरी तय की थी
Mumbai:  कार हादसे में मारे गये टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री मामले की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि जिस वक्त हादसा हुआ मिस्त्री और उनके एक सह-यात्री ने सीट बेल्ट नहीं बांधी थी. कार बहुत रफ्तार में थी. जांच में बताया गया कि चालक के ‘निर्णय की गलती’ के कारण हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक, जिस लग्जरी कार से मिस्त्री सफर कर रहे थे, उसकी रफ्तार प्रथमदृष्टया तेज थी, जिसने पालघर जिले में चरोटी जांच चौकी को पार करने के बाद केवल नौ मिनट में 20 किमी की दूरी तय की.

पैर और सिर में लगी थी गंभीर चोट

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पैर और सिर पर गंभीर चोट लगने की पुष्टि हुई है. शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान पाए गए हैं. पोस्टमार्टम की पहली रिपोर्ट में हेड इंजरी की वजह से साइरस मिस्त्री और जहांगीर की मौत हुई थी. आगे की जांच के लिए विसरा को प्रिजर्व किया गया है. मुंबई के जेजे अस्पताल में मिस्त्री के शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hemant-sarkar-introduced-the-confidence-motion-in-the-house-bjp-protested-the-debate-between-power-and-opposition-continues/">BREAKING

: हेमंत सरकार ने सदन में पेश किया विश्वास प्रस्ताव, बीजेपी ने किया विरोध, सत्ता और विपक्ष के बीच बहस जारी

ऐसे हुआ हादसा

हादसा उस वक्त हुआ, जब मिस्त्री की लग्जरी कार मुंबई से सटे पालघर जिले में सूर्या नदी पर बने पुल पर एक ‘डिवाइडर’ से टकरा गई. उस समय मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. इस हादसे में मिस्त्री और जहांगीर पंडोले नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं जानीमानी स्त्रीरोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले और उनके पति डेरियस पंडोले हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. जहांगीर के भाई डेरियस टाटा समूह के पूर्व स्वतंत्र निदेशक थे, जिन्होंने चेयरमैन पद से मिस्त्री को हटाए जाने का विरोध किया था. यह हादसा दोपहर ढाई बजे हुआ. कार अनाहिता पंडोले चला रही थीं.

निर्णय की त्रुटि के कारण कार दुर्घटना हुई

अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक जांच के अनुसार, तेज गति और निर्णय की त्रुटि के कारण कार दुर्घटना हुई. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोगों ने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी. चरोटी जांच चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर पालघर पुलिस ने पाया कि कार दोपहर करीब 2.21 बजे चौकी से गुजरी थी और दुर्घटना (मुंबई की दिशा में) 20 किलोमीटर आगे (ढाई बजे) हुई.’’

मंगलवार सुबह 10 बजे मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर होगा अंतिम संस्कार

गुजरात से मुंबई जाते हुए सड़क हादसे का शिकार हुए उद्योगपति व टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 10 बजे  मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. इससे पहले सोमवार सुबह डॉक्टरों की टीम ने मिस्त्री व पंडोल का पोस्टमार्टम किया. कार दुर्घटना में मृतक साइरस मिस्त्री व जहांगरी पंडोल का शव जेजे अस्पताल लाया गया था. अधिकारियों ने बताया, दोनों शवों को मुर्दाघर में रखा गया है.

दो अन्य घायलों को लाया गया अस्पताल

इस सड़क हादसे में घायल स्त्री रोग विशेष अनायता पंडोल व उनके पति डेरियस पंडोल को गुजरात के वापी से मुंबई ले जाया गया है. इन दोनों को दुर्घटना के बाद वापी शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक अधिकारी ने बताया, दोनों घायलों को सड़क मार्ग से मुंबई ले जाया गया है, जहां उनका बेहतर इलाज कराया जाएगा.

कार में सवार थे चार लोग

कार में सायरस मिस्त्री के अलावा जहांगीर पंडोल, स्त्री रोग विशेष अनायता पंडोल व उनके पति डेरियस पंडोल सवार थे. कार अनायता चला रहीं थीं. उनके साथ उनके पति डेरियस आगे बैठे हुए थे. वहीं सायरस मिस्त्री और जहांगीर पीछे की सीट पर बैठे हुए थे.

कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि हादसा कासा थाना क्षेत्र में सूर्या नदी पुल पर चरोटी नाका में हुआ. मिस्त्री की कार डिवाइडर से टकराने के बाद रिटेंशन वॉल से जा भिड़ी. हादसे में जान गंवाने वाले मिस्त्री और जहांगीर पंडोल के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कासा ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है. घायलों की पहचान ड्राइवर अनायता पंडोल और डेरियस पंडोल के रूप में हुई है.

जांच के आदेश

महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस से मामले की विस्तृत जांच करने को कहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस को उस सड़क दुर्घटना की विस्तृत जांच करने को कहा गया है, जिसमें सायरस मिस्त्री की मौत हुई है. इसे भी पढ़ें -  डायन">https://lagatar.in/murder-case-of-three-women-on-the-charge-of-witch-bisahi-all-bodies-recovered-investigation-team-formed/">डायन

बिसाही के आरोप में तीन महिलाओं की हत्या मामला : सभी का शव बरामद, जांच टीम का हुआ गठन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp