Ranchi : झारखंड की पारंपरिक सोहराय संस्कृति को जीवित रखने और जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम डहरे सोहराय का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 16 अक्टूबर 2025 को राजधानी रांची में किया जाएगा. इस आयोजन की जानकारी विकास महतो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी.
इस कार्यक्रम का आयोजन बहुभाषी झारखंड कला संस्कृति मंच के तत्वावधान में किया जा रहा है जिसका उद्देश्य राज्य की सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करना, स्थानीय कलाकारों को मंच देना और युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ना है.
मुख्य आकर्षण होंगे:
- GI टैग प्राप्त सोहराय पेंटिंग की प्रदर्शनी
- लोकगीत-नृत्य का जीवंत प्रदर्शन
- स्थानीय व पारंपरिक कलाकारों का मंचन
- हस्तशिल्प, पारंपरिक वाद्ययंत्र, वस्त्र आदि की प्रदर्शनी
कार्यक्रम की विशेष बातें:
स्थान और यात्रा मार्ग: पदयात्रा मोरहाबादी मैदान से पारंपरिक वेशभूषा व वाद्ययंत्रों के साथ प्रारंभ होकर जयपाल सिंह स्टेडियम तक पहुंचेगी.
समय: प्रतिभागी दोपहर 12 बजे तक मोरहाबादी मैदान में एकत्र होंगे.
पदयात्रा दोपहर 2 बजे शुरू होगी, जो एसएसपी आवास चौक, रेडियम रोड होते हुए स्टेडियम पहुंचेगी.
प्रदर्शनी का उद्घाटन: स्टेडियम में प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा, जो रात 10 बजे तक चलेगी.
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य झारखंड की प्रकृति, पशुपालन, कृषि जीवनशैली और समुदायिक एकता पर आधारित सोहराय संस्कृति, उसकी पेंटिंग, लोकगीत, नृत्य और कला को बढ़ावा देना है. इसका प्रदर्शन नाटकीय और जीवंत रूप में किया जाएगा ताकि नई पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक धरोहर से परिचित हो सके
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment