Search

डालमिया भारत फाउंडेशन ने बोकारो में चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान

Bokaro: स्वच्छ भारत अभियान के तहत डालमिया भारत लिमिटेड की सीएसआर शाखा डालमिया भारत फाउंडेशन (डीबीएफ) ने बोकारो जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया.

 

इस वर्ष का थीम क्लीन इंडस्ट्रियल ज़ोन इनिशिएटिव रहा, जिसका उद्देश्य स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनजागरूकता बढ़ाना और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना था.

 

अभियान डीसीबीएल, बोकारो प्लांट परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों में संचालित हुआ. इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में डीसीबीएल बोकारो के यूनिट हेड सुनील कुमार के. भुसारी, जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) प्रीतम राज, ब्लॉक परियोजना अधिकारी आशीष कुमार महतो, तथा यूनिसेफ जिला अधिकारी अमित कुमार शामिल रहे.

 

डीसीबीएल बोकारो के यूनिट हेड श्री सुनील कुमार के. भुसारी ने कहा,डालमिया भारत में सस्टेनेबिलिटी और समाज की भलाई हमारे हर कार्य का मुख्य आधार है. स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के माध्यम से हम स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी को बढ़ावा दे रहे हैं. हमारा लक्ष्य आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, हरित और स्वस्थ वातावरण बनाना है.

 

कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें डीसीबीएल के अधिकारी, कर्मचारी और जिला प्रशासन के प्रतिनिधि शामिल थे. अभियान के दौरान सड़कों की सफाई, कचरा हटाने, सड़क डिवाइडर की पेंटिंग और झाड़ियों की सफाई जैसे कार्य किए गए. साथ ही, प्रतिभागियों को सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट और स्वच्छ आदतों के महत्व पर जागरूक किया गया.

 

ऐसी पहलों के माध्यम से डालमिया भारत फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक विकास को मजबूत करने के अपने संकल्प को आगे बढ़ा रहा है.संस्था स्थानीय स्तर पर नागरिक सहभागिता और जागरूकता के जरिए एक स्वच्छ, सशक्त और आत्मनिर्भर समाज के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्यरत है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp