Palamu : जिले के डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन में अज्ञात अपराधियों ने युवक पर तेजाब फेंक दिया. एसिड अटैक के कारण युवक का चेहरा और पांव बुरी तरह से झुलस गया है. घटना के बाद रेलवे स्टेशन में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में उसे एमएमसीएच में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है. पीड़ित की पहचान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के चौरा निवासी सुनील यादव के रूप में हुई है. बीते कुछ दिनों से सुनील मेदनीनगर के कान्दू मोहल्ला में रह रहा है. (पढ़ें, एनआईए का खुलासा: माओवाद को बढ़ाने और संगठन में भर्ती करने में शामिल था विजय आर्य)
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
सुनील यादव के परिजनों ने घटना की जानकारी डाल्टनगंज थाना को दे दी है. थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश प्रसाद ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. हालांकि जहां यह घटना घटी है, वहां सीसीटीवी का कवरेज नहीं है. थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : ‘न्यूज रूम में न्यूज मेकर’ कार्यक्रम 10 अक्टूबर से, विधायक सरयू राय से करें सवाल
अपने दोस्तों के साथ बरवाडीह घूमने गया था सुनील
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुनील स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सोया था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उस पर तेजाब फेंक दिया और वहां से भाग गये. परिजनों के अनुसार, सुनील यादव लातेहार के बरवाडीह में अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था. दोस्तों के साथ घूमकर वापस लौटा तो वह घर ना जाकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ही सो गया. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उस पर तेजाब फेंक दिया. एमएमसीएच के डॉक्टरों के अनुसार, युवक का चेहरा का एक हिस्सा और पांव बुरी तरह से झुलस गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुनील यादव पहले रेलवे स्टेशन के पार्किंग का पर्ची काटता था. लेकिन कुछ महीने पहले उसने यह काम छोड़ दिया. फिलहाल वो मजदूरी करता है.
इसे भी पढ़ें : यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले नगर निकाय चुनाव बना ‘सेफीफाइनल’, सभी पार्टियां झोंक रही ताकत