Search

दरभंगा: पीएनबी में दिनदहाड़े 50 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Darbhanga: दरभंगा में पंजाब नेशनल बैंक में अपराधियों ने धावा बोला. अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाश 50 लाख से ज्यादा रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंचे. उन्होंने जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से कई गोलियां और खोखे बरामद किये. मिली जानकारी के अनुसार लूट की घटना बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुई. इसे भी पढ़ें-  देश">https://lagatar.in/rss-branches-will-start-in-every-village-of-the-country-blueprint-ready-in-presence-of-mohan-bhagwat-in-chintan-shivir/">देश

के हर गांव में शुरू होगी आरएसएस की शाखाएं, चिंतन शिविर में मोहन भागवत की मौजूदगी में खाका तैयार   

पांच हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसे

बताया जाता है कि शाम करीब चार बजे पांच हथियारबंद अपराधी बैंक के अंदर घुसे. उन्होंने गार्ड और ग्राहकों को पिस्टल की नोंक पर लिया. उन्होंने लॉकर से 50 लाख से अधिक रुपए निकाले और चलते बने. इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए गोलियां भी चलाईं. इस बीच अपराधियों ने बैंक में रुपए जमा करने आए एक निजी फाइनेंसकर्मियों से भी सात लाख रुपए लूट लिये. पुलिस शहर की नाकेबंदी कर अपराधियों को पकड़ने में जुट गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग खोजने की कोशिश में है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी अपराधी पकड़े जाएंगे. इसे भी पढ़ें-   गैर-जवाबदेह">https://lagatar.in/modi-government-is-irresponsible-and-opaque-if-10-goods-is-found-for-50-rupees-it-will-be-called-loot-not-inflation-congress/">गैर-जवाबदेह

और अपारदर्शी है मोदी सरकार, 10 का सामान 50 रुपये में मिले तो इसे महंगाई नहीं, लूट कहेंगे : कांग्रेस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp