के हर गांव में शुरू होगी आरएसएस की शाखाएं, चिंतन शिविर में मोहन भागवत की मौजूदगी में खाका तैयार
पांच हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसे
बताया जाता है कि शाम करीब चार बजे पांच हथियारबंद अपराधी बैंक के अंदर घुसे. उन्होंने गार्ड और ग्राहकों को पिस्टल की नोंक पर लिया. उन्होंने लॉकर से 50 लाख से अधिक रुपए निकाले और चलते बने. इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए गोलियां भी चलाईं. इस बीच अपराधियों ने बैंक में रुपए जमा करने आए एक निजी फाइनेंसकर्मियों से भी सात लाख रुपए लूट लिये. पुलिस शहर की नाकेबंदी कर अपराधियों को पकड़ने में जुट गयी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग खोजने की कोशिश में है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी अपराधी पकड़े जाएंगे. इसे भी पढ़ें- गैर-जवाबदेह">https://lagatar.in/modi-government-is-irresponsible-and-opaque-if-10-goods-is-found-for-50-rupees-it-will-be-called-loot-not-inflation-congress/">गैर-जवाबदेहऔर अपारदर्शी है मोदी सरकार, 10 का सामान 50 रुपये में मिले तो इसे महंगाई नहीं, लूट कहेंगे : कांग्रेस [wpse_comments_template]

Leave a Comment