Darbhanga: बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा विभाग ने दरभंगा में स्कूली बच्चों के लिए मेघा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन किया. जिसमे 12 साल, 14 साल और 17 साल के बच्चों ने हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में किया गया. जिला स्तर पर हुए इस तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव में एथेलेटिक्स के आलावा कबड्डी, दौड़, लॉन्ग जम्प और फुटबॉल समेत कई गेम्स खेले गए. आयोजन का मकसद बच्चों में खेल के प्रति रुझान लाना था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-will-start-marang-buru-save-movement-from-giridih-on-january-17-salkhan/">जमशेदपुर
: गिरिडीह से “मरांग बुरु” बचाओ आंदोलन की शुरुआत 17 जनवरी को करेंगे : सालखन मेघा स्पोर्ट्स उत्सव को लेकर दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने बताया, "खेल प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को प्रमंडल स्तर से लेकर राज्य स्तर के खेल प्रतियोगिता में भेजा जाएगा. बच्चो के अंदर खेल की भावना को बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों के खेल की प्रतिभा को निखारना ही असली मकसद है. बिहार सरकार का यह आयोजन काबीले तारीफ है. उम्मीद है कि सरकार ऐसे आयोजन आगे भी कराती रहेगी." इसे भी पढ़ें :पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-the-national-conference-of-water-ministers-water-conservation-is-possible-only-with-public-participation/">पीएम
मोदी ने जल मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा, जन भागीदारी से ही जल संरक्षण संभव [wpse_comments_template]
दरभंगा : मेघा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन, प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया हिस्सा

Leave a Comment