Search

दरभंगा : चोरी के आरोप में दलित को पिलाया पेशाब, मारपीट की, टूटी कई हड्डियां

Darbhanga : बिहार के दरभंगा जिले से दरिंदगी का मामला सामने आ रहा है. जहां एक दलित व्यक्ति को विशेष समुदाय के लोगों ने बेरहमी से पीटा है. जिससे उस शख्स की कई हड्डियां भी टूट गयी है. बताया जा रहा है कि जब दलित शख्स ने पानी की मांग की तो उसे पेशाब पिलाया गया. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  पढ़ें - ब्रिटेन">https://lagatar.in/uk-pm-candidate-rishi-sunak-performed-cow-worship-in-london-with-wife-akshata-murthy-video-viral/">ब्रिटेन

के PM Candidate ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ लंदन में गौ पूजा की, वीडियो वायरल इसे भी पढ़ें - शेखपुरा">https://lagatar.in/sheikhpura-a-cache-of-weapons-recovered-from-the-house-of-jdu-leader-also-seized-rs-4-lakh/">शेखपुरा

: जेडीयू नेता के घर से हथियारों का जखीरा बरामद, 4 लाख रुपये भी किये जब्त

पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा 

यह घटना मधुबनी और दरभंगा जिले से जुड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि दरभंगा के केवटी थाना अंतर्गत रजोरा गांव के रहने वाले एक दलित युवक राम प्रकाश पासवान के साथ मारपीट की गई है. उस पर चोरी का आरोप लगाकर लाठी-डंडे से पीटा गया है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग राम प्रकाश पासवान के हाथ-पांव को रस्सी से बांधकर डंडे से पीट रहे हैं. जिसके बाद उसे सड़क पर लाकर लात घूंसो से भी मारते हैं. बताया जा रहा है कि जह राम प्रकाश अधमरे हाल में पानी की मांग करता है तो उसे लोग पेशाब पिला देते है. वीडियो वायरल हुआ तो दरभंगा पुलिस ने इसकी जांच शुरू की.दरभंगा के बेंता थाने की पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर पीड़ित का बयान दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें - यूपी">https://lagatar.in/up-news-of-cm-yogis-osd-dies-in-road-accident-scorpio-collides-with-tree/">यूपी

: सीएम योगी के OSD की सड़क हादसे में मौत की खबर, स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, पत्नी और ड्राइवर अस्पताल में

पीड़ित का बयान किया गया दर्ज 

दरभंगा के SDPO कृष्णनंदन कुमार ने कहा कि पीड़ित युवक राम प्रकाश पासवान का बयान दर्ज किया गया है. चुंकि घटना को मधुबनीजिले में अंजाम दिया गया है. इसलिए दरभंगा पुलिस जांच में मधुबनी पुलिस को पूरा सहयोग करेगी. इसे भी पढ़ें - लखनऊ">https://lagatar.in/lucknow-mla-abbas-ansari-declared-a-fugitive-mp-mla-court-ordered-attachment/">लखनऊ

: विधायक अब्बास अंसारी भगोड़ा घोषित, एमपी-एमएलए कोर्ट ने दिया कुर्की का आदेश

बेटे ने कहा- नाम पूछकर की पिटाई,छोड़ने के एवज में मांगे पैसे 

वहीं पीड़िता के बेटे अभिषेक पासवान का कहना है कि उसके पापा पर लगाये गए आरोप गलत है. उसके पिता 16 अगस्त की रात अपने बुआ के घर मधुबनी से दरभंगा आ रहे थे तभी इजरा गांव के समुदाय विशेष के लोगों ने पहले पिता जी का नाम पूछा इसके बाद उनकी बेरहमी से पिटाई की.अधमरे हाल में जब पिताजी ने पीने के लिए पानी की मांग की तो लोगों ने उन्हें पेशाब पिला दिया.अभिषेक ने कहा कि फिलहाल वो वेंटिलेटर के सहारे जिंदा हैं. अभिषेक ने बताया कि राम पासवान की रीढ़ की हड्डी के अलावा कंधे ओर कमर की पसली भी टूट गई है. डॉक्टरों ने बताया है कि पिटाई के कारण किडनी में भी खराबी आ गई है. पीड़ित के बेटे ने बताया कि पिता एक सामाजिक आदमी हैं साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ता है. वो पंचायत समिति सदस्य भी थे. अभिषेक ने बताया कि चोरी का झूठा आरोप लगा कर रात भर उनके पिता की पिटाई की गईं. पीटने वाले लोग पिता को छोड़ने के एवज में लोग बीस लाख रुपये की मांग कर रहे थे.पिता की जान बचाने के लिए तत्काल 50000 दिये है. इसे भी पढ़ें - असम:">https://lagatar.in/assam-34-people-linked-to-al-qaeda-in-police-custody-dgp-said-terrorist-groups-are-using-madrassas/">असम:

अलकायदा से जुड़े 34 लोग पुलिस की गिरफ्त में, DGP ने कहा, आतंकवादी समूह मदरसों का कर रहे इस्तेमाल

बजरंग दल ने मधुबनी पुलिस के कार्यशैली पर उठाये सवाल 

वहीं दरभंगा जिला बजरंग दल के संयोजक राजीव कुमार मधुकर ने पूरे मामले पर मधुबनी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते कहा कि यह मामला सीधे-सीधे हिंदू के मॉब लिचिंग करने का है. उन्होंने बताया कि अगर चोरी भी किया तो आरोपी को पीटने और कानून हाथ में लेने का अधिकार कैसे उन लोगों को मिल गया. इसे भी पढ़ें - हमारे">https://lagatar.in/we-have-majority-figure-all-congress-mlas-will-stay-in-ranchi-alamgir-alam/">हमारे

पास बहुमत का आंकड़ा, कांग्रेस के सभी विधायक रांची में ही रहेंगे : आलमगीर आलम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp