Search

दरभंगा : सरकारी चापाकल की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों में झड़प, जांच में जुटी पुलिस

Darbhanga : जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर देकुली गांव में सरकारी चापाकल की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक विवाद भड़क उठा. यह चापाकल इलाके के दर्जनों दलित परिवारों के लिए पानी का मुख्य स्रोत है. 

 

स्थानीय लोगों का आरोप: दबंग ने चापाकल जबरन घेरा


ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के एक दबंग व्यक्ति ने सरकारी चापाकल को जबरन अपनी कब्जेदारी में लेकर घेर लिया, जिससे दलित परिवारों को पानी भरने में परेशानी होने लगी.विरोध करने पर मारपीट की गई और लोगों को पानी लेने से रोक दिया गया.

 

दूसरे पक्ष का दावा: चापाकल निजी जमीन पर


विवाद के दूसरे पक्ष ने दावा किया कि यह चापाकल उनकी निजी जमीन पर स्थित है.उनका आरोप है कि CPM नेताओं ने घेराबंदी रोकने के लिए हस्तक्षेप किया और रंगदारी की मांग की, जिसके कारण विवाद बढ़ गया.दोनों पक्षों ने अपने-अपने आरोपों को लेकर पुलिस को आवेदन दिया है.

 

CPM का आरोपों से इनकार, दबंग पर चापाकल कब्जाने का 


आरोप CPM के राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने सभी आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा-20 लाख रुपये रंगदारी का दावा पूरी तरह गलत है. गंगा यादव भू-माफिया है वह सरकारी चापाकल पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था दलितों पर हथियार से हमला किया गया श्याम भारती ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

 

गंगा यादव का पलटवार: CPM नेताओं पर गंभीर आरोप


दूसरी ओर गंगा यादव ने कहा कि वे अपनी जमीन की घेराबंदी कर रहे थे, तभी श्याम भारती, उनके भाई घनश्याम भारती और अन्य लोग हमला करने पहुंच गए.उन्होंने आरोप लगाया -CPM नताओं ने 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी चुनाव के दौरान वोट देने का दबाव बनाया गया विरोध करने पर जमीन पर हमला और लूटपाट की गई

 

जिंदा कारतूस बरामद, पुलिस कर रही जांच


सदर DSP राजीव कुमार ने बताया कि यह जमीनी विवाद है, जिसमें मारपीट हुई है और कुछ लोग घायल हुए हैं.मौके से जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.DSP ने कहा कि-दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैंमामले की निष्पक्ष जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp