Lagatar desk : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और म्यूज़िशियन-फिल्म डायरेक्टर पलाश मुच्छल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. गुरुवार को अपनी सगाई की आधिकारिक घोषणा के बाद दोनों की प्री-वेडिंग रस्मों की शुरुआत हो चुकी है.23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल की हल्दी सेरेमनी बेहद धूमधाम से मनाई गई, जिसमें भारतीय महिला टीम की कई खिलाड़ी भी शामिल हुई.
टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने जमकर बिखेरा रंग
हल्दी समारोह येलो थीम में सजाया गया था.स्मृति मंधाना के साथ शफाली वर्मा,रिचा घोष, श्रेयंका पाटिल ,रेनुका सिंह ,शिवाली शिंदे ,राधा यादव ,जेमिमा रोड्रिग्स सब येलो ड्रेस में बेहद खूबसूरत और खुश नजर आईं.
पलाश–स्मृति का डांस वीडियो भी वायरल
सेरेमनी से सामने आए वीडियोज़ में स्मृति और पलाश एक-दूसरे के साथ खुशी से डांस करते और हल्दी रस्म को एंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलकती है.
बहन पलक मुच्छल ने भी लगाई हल्दी
इस फंक्शन में सिंगिंग सेंसेशन पलक मुच्छल ने अपने भाई पलाश को हल्दी लगाई.उनकी यह प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं.
रोमांटिक प्रपोजल हुआ था वायरल
पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को बेहद खास अंदाज़ में प्रपोज किया था.उन्होंने स्मृति की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें महिला विश्व कप के फाइनल वेन्यू DY पाटिल स्टेडियम ले गए. जैसे ही पट्टी हटाई, पलाश घुटनों के बल बैठकर शादी का प्रपोजल कर रहे थे.इस सरप्राइज को देखकर स्मृति की खुशी साफ दिखाई दी और उन्होंने हां कह दिया.यह रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हुआ था.
सांगली में 23 नवंबर को होंगे सात फेरे
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी महाराष्ट्र के सांगली में 23 नवंबर को होगी शादी के कार्ड इंदौर स्थित उनके परिजनों और रिश्तेदारों को भेजे जा चुके हैं. शादी और पोस्ट-वेडिंग सेलिब्रेशन सांगली में होगा.
मुच्छल परिवार ने अभी इंदौर में रिसेप्शन की योजना नहीं बनाई है, हालांकि शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी दी जा सकती है, जिसमें बॉलीवुड सितारे और क्रिकेटर शामिल होंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पत्र लिखकर स्मृति को शादी की शुभकामनाएं भेजी थीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment