Search

अमेरिका में क्रिसमस सेरेमनी के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 घायल, मची अफरा-तफरी

  • अमेरिका में मास शूटिंग की घटनाएं बढ़ी
  • 2025 में अब तक 350 से ज्यादा मास शूटिंग
  • मास शूटिंग में 316 लोग मारे गए

Lagatar Desk :  अमेरिका से आए दिन दिनदहाड़े फायरिंग की खबर सामने आती है. ताजा मामला नॉर्थ कैरोलिना के कॉनकॉर्ड से सामने आया है. यहां शुक्रवार शाम एनुअल क्रिसमस ट्री लाइटिंग सेरेमनी के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. इस गोलीबारी में चार लोग घायल हुए हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

 

पुलिस ने इलाके को सील कर जांच शुरू की

सोशल मीडिया पर सेरेमनी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें प्रोग्राम के दौरान फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है. साथ ही भीड़ को भागते हुए भी देखा जा सकता है. गोलीबारी की सूचना पर कॉनकॉर्ड पुलिस मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया है और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि फायरिंग किसने की और इसका मकसद क्या था.

 

पुलिस ने इलाके में बढ़ाई सुरक्षा

कॉनकॉर्ड पुलिस मेजर पैट्रिक टियरनी के अनुसार, गोलीबारी शुक्रवार शाम लगभग 7:30 बजे यूनियन स्ट्रीट और कॉर्बिन एवेन्यू के पास हुई, जो समारोह स्थल के बहुत पास है. पुलिस ने घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी है और इलाके को सुरक्षित घेरे में ले लिया है

 

सारे क्रिकमस इवेंट्स कैंसिल

पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में होने वाले सभी क्रिसमस इवेंट्स को कैंसिल कर दिया है. हालांकि शनिवार 22 नवंबर को होने वाली क्रिसमस परेड  आयोजित की जाएगी. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी के पास घटना से संबंधित जानकारी है, तो वे (704) 920-5027 पर संपर्क करें.

 

2025 में अमेरिका में मास शूटिंग की घटनाएं

बता दें कि अमेरिका में यह नवंबर की दूसरी बड़ी फायरिंग की घटना है. इससे पहले 15 नवंबर को नेवाडा के हेंडरसन में रोड रेज के दौरान फायरिंग हुई थी, जिसमें एक 11 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. 2025 में अब तक अमेरिका में 350 से ज्यादा मास शूटिंग की घटनाएं हुई हैं, जिनमें 316 लोग मारे गए हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp