Search

पिता लालू प्रसाद के साथ फोटो ट्वीट कर बेटी रोहिणी ने लिखा भावुक कैप्शन

Lagatar Desk: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने पिता लालू प्रसाद के साथ फोटो पोस्ट किया है. इस दौरान रोहिणी ने इशारों-इशारों में विरोधियों पर तंज भी कसा है. रोहिणी आचार्या ने ट्विटर पर लिखा कि `हम उस पापा की बिटिया हैं...मानवता का पाठ पढ़ाया जिसने..आदर्शों पर चलकर चलना..हमें सिखलाया जिसने..हिंदुस्तानी है हम...हिंदुस्तानी ही बनकर हम रहने वाले!!

रोहिणी ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा

पिता लालू प्रसाद के फोटो को शेयर करते हुए रोहिणी ने ट्विटर पर लिखा कि..."कौन सा धर्म अपनाएं हम...मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे चर्च जाकर...क्या हिंदुस्तानी नहीं कहलाएं हम...एक ही धर्म की कट्टरता में, क्या भूल जाएं मानवता को हम... सुन लो धर्म के ठेकेदारों, हमें धर्म का ना पाठ पढ़ाना...मानवता को हम मानने वाले...हम उस पापा की बिटिया हैं, हम उस पापा की बिटिया हैं, मानवता का पाठ पढ़ाया जिसने...आदर्शों पर चलना हमें सिखलाया जिसने...अंत में रोहिणी ने लिखा कि हिंदुस्तानी हैं हम...हिंदुस्तानी ही बनकर हम रहने वाले हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp