Search

झारखंड में बेटियों को मिल रहा नवा उमंग, रांची में हुआ कार्यक्रम

Ranchi: झारखंड सरकार अब बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने पर खास ध्यान दे रही है. इसी को लेकर रांची के चाणक्य बीएनआर होटल में आज एक कार्यक्रम हुआ – नवा उमंग, जिसमें खूब बातें हुईं कि कैसे हमारी बेटियां मजबूत बनें, पढ़ाई ना छोड़ें और कम उम्र में शादी ना हो.


इस कार्यक्रम की मुख्य मेहमान थीं राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह. उन्होंने साफ कहा कि सरकार हर उस कोशिश में बेटियों का साथ देगी, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाए. उन्होंने बेटियों के साथ आई माओं की भी खूब तारीफ की और कहा कि मां ही अपनी बेटी की सबसे बड़ी ताकत होती है.

कार्यक्रम में गोड्डा और जामताड़ा जिले से आईं लड़कियों और वहां काम करने वाले जेएसएलपीएस  के टीम को सम्मानित भी किया गया. सबको प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया गया. यह पूरा प्रोग्राम जेएसएलपीएस और PCI (Project Concern International) के मिलकर चलाए जा रहे उमंग प्रोजेक्ट का हिस्सा है. 


इस प्रोजेक्ट का मकसद लड़कियों को स्कूल से जुड़ा रखना, कम उम्र में शादी को रोकना  और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. कार्यक्रम में कई और लोग भी शामिल हुए. जिनमें – समाजसेवी, अधिकारी, माएं और खुद बेटियां. सबने खुलकर बात की कि बेटियों के लिए क्या करना चाहिए. कुछ सेशंस में ये भी बताया गया कि लड़कियां कैसे पढ़ाई और हुनर के ज़रिए अपने सपने पूरे कर सकती हैं. जेएसएलपीएस के सीईओ अनन्य मित्तल भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि बेटियों को सिर्फ सपने नहीं दिखाने, उन्हें पूरा भी करना है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp