Dhanbad : सीबीएसई 12वीं में डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयलानगर के देवराज और अस्सदुर रहमान ने 98.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर साइंस में संयुक्त रूप से स्कूल टॉप किया. साईं कृष्णा और आदित्य किरण ने 97.60 अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से दूसरा और सौरव कुमार मंडल और शुभम पाठक ने 97% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है. कॉमर्स में सृष्टि अग्रवाल ने 96.80 अंक प्राप्त कर प्रथम, प्रेरणा प्रकाश ने 96.60 अंक प्राप्त कर द्वितीय और तनिष्क अग्रवाल ने 95.60 अंक प्राप्त प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है. साइंस में स्कूल के 310 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया जबकि कॉमर्स के 124 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. साइंस और कॉमर्स दोनों संकाय का रिजल्ट 100% रहा. स्कूल के प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/n-cbse-dhanbad-district-topper-krishnanshu-likes-medical-profession/">
CBSE में धनबाद जिला टापर कृष्णांशु को मेडिकल प्रोफेशन पसंद है [wpse_comments_template]
सीबीएसई 12वीं में डीएवी कोयलानगर का शत प्रतिशत रिजल्ट

Leave a Comment