Search

रांची : डीसी ने समाहरणालय भवन का औचक निरीक्षण किया

Ranchi : रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज समाहरणालय भवन (ब्लॉक ए एवं ब्लॉक बी) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक और अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

Uploaded Image

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जिला आपूर्ति कार्यालय, जनसंपर्क कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, कल्याण कार्यालय, विशिष्ट अनुभाजन कार्यालय और कोषागार कार्यालय सहित कई विभागों का जायजा लिया. बाकी कार्यालयों का निरीक्षण जिला के अन्य वरीय अधिकारियों ने किया.

Uploaded Image

 समयपालन और जिम्मेदारी पर सख्त निर्देश

उपायुक्त ने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी और बायोमेट्रिक रिकॉर्ड की जांच की. उन्होंने सभी कर्मियों को समय पर कार्यालय आने और पूरी निष्ठा से काम करने की सख्त हिदायत दी. उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी अपने दायित्व को गंभीरता से निभाए ताकि जनता को बेहतर सेवा मिल सके.

 

 भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस

श्री भजन्त्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर किसी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है और आरोप साबित होते हैं, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता और शालीनता के साथ सुना जाए.

 

रांची को श्रेष्ठ जिला बनाने की दिशा में प्रयास

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन रांची को राज्य का श्रेष्ठ जिला बनाने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने सभी कर्मचारियों से कार्यकुशलता, पारदर्शिता और जनसेवा को प्राथमिकता देने की अपील की.

 

नो पार्किंग में खड़े वाहनों का चालान

निरीक्षण के दौरान समाहरणालय परिसर में नो पार्किंग जोन में खड़े कई वाहनों का चालान करने का निर्देश उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया. निर्देश मिलते ही सभी वाहनों का चालान कर दिया गया.

 

स्वच्छता और सुविधाओं पर जोर

उपायुक्त ने परिसर की साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल और आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समाहरणालय आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा और स्वच्छ वातावरण मिलना चाहिए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp