Ranchi : रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज समाहरणालय ब्लॉक-A के सामान्य शाखा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पता चला कि सामान्य शाखा में कार्यरत निम्न वर्गीय लिपिक प्रणय प्रतीक बिना किसी सूचना या अनुमति के ऑफिस से अनुपस्थित थे.
इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उपायुक्त ने उन्हें तुरंत कारण बताओ (शो-कॉज) नोटिस जारी किया.

उपायुक्त ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में अनुशासन, समय पर काम और जनता के प्रति जवाबदेही बिल्कुल जरूरी है. उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह औचक निरीक्षण किए जाएंगे और किसी भी गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई होगी.



Leave a Comment