Search

झरिया मास्टर प्लान को लेकर डीसी ने की बैठक, समयबद्ध कार्रवाई पर जोर

Dhanbad : झरिया मास्टर प्लान के प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को धनबाद डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई .बैठक में कोयला मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी हिटलर सिंह व प्रबंधक (माइनिंग) सचिन मालपा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. मास्टर प्लान से संबंधित सभी कार्यों को तय समयसीमा में पूर्ण करने व प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखने का निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना के तहत चल रहे सभी कार्यों में गति लाएं. किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

 उन्होंने कहा बैठक में बेलगड़िया, करमाटांड़ और कुसुम विहार में शीघ्र ही एक-एक पुलिस पोस्ट (टीओपी) का निर्माण करने का निर्णय लिया गया. साथ ही बेलगड़िया में इलेक्ट्रिक रिक्शा व इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की संभावना पर भी विस्तार से चर्चा हुई. सभी योग्य निवासियों का राशन कार्ड बनवाने और उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए डीसी ने कहा बैठक का उद्देश्य झरिया मास्टर प्लान को पारदर्शी, समन्वित और समयबद्ध तरीके से लागू करना है, ताकि विस्थापितों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित जीवन सुनिश्चित किया जा सके. बैठक में झरिया मास्टर प्लान के महाप्रबंधक राजीव चोपड़ा, बीसीसीएल के महाप्रबंधक एमके सिंह, जेआरडीए के सलाहकार डीएन माहापात्रा, मुख्य प्रबंधक (माइनिंग) संजय कुमार व वित्त प्रबंधक अजय भरतिया मौजूद थे.

Follow us on WhatsApp