पहली खबर
Latehar: 74वें गणतंत्र दिवस पर जिला खेल स्टेडियम में उपायुक्त भोर सिंह यादव ने झंडोतोलन किया. अपने संबोधन में उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हमें अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ उनके संकल्प और आकांक्षाओं को पूरा करने की शपथ लेने की दरकार है. डीसी ने कहा कि लातेहार जिला प्रशासन तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए विकास के राह पर अग्रसर है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क व सिंचाई समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित करने हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है. उन्होने जिले के विकास में सामूहिक भागीदारी की अपेक्षा की. उन्होंने जिले मे की गयी विकास योजनाओं में जानकारी दी.
महिला आईआरबी-4 को प्रथम पुरस्कार
इससे पहले उपायुक्त ने परेड का निरीक्षण किया. परेड में कुल सात टुकडि़यों ने भाग लिया. जिसमें महिला आईआरबी-4 को प्रथम पुरस्कार दिया गया. जबकि आईआरबी-4 को दूसरा व सीआरपीएफ की 214 बीं बटालियन को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया. गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गयी झांकियों में प्रथम पुरस्कार सूजना जन संपर्क विभाग, दूसरा पुरस्कार श्रम विभाग एवं तीसरा पुरस्कार शिक्षा विभाग को प्रदान किया गया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, आईटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, डीएलएसए की सचिव श्वाति विजय उपाध्याय समेंत कई अधिकारी व गणमान्य लोग उपिस्थत थे.
सम्मानित किये गये पदाधिकारी
गणतंत्र दिवस के मौके पर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. सम्मानित किये गये अधिकारियों में सहायक निवाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ महुआडांड़ अमरेन डांग, सहायक निवाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ बरवाडीह राकेश सहाय, सहायक निवाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ बारियातू दीपाली भगत का नाम शामिल है.
इसे भी पढ़ें:अनुबंध कर्मियों के आमरण अनशन का चौथा दिन: भाजपा, आजसू और एक्टू ने मांग को ठहराया जायज
प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित किये गये संविधान सप्ताह मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा प्रशस्ती पत्र दे कर सम्मानित किया गया. इन प्रतिभागियों में प्रभा कुमारी, प्रिया कुमारी, अल्पना कुमारी, मधु कुमारी व सहिस्ता नाज तथा राजा कुमार, गंगा सिंह व आंनद प्रजापति का नाम शामिल है.
दूसरी खबर
प्रशासन ने रोमांचक मुकाबले में नागरिक एकादश को हराया
गणतंत्र दिवस पर जिला खेल स्टेडियम मे जिला प्रशासन व नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. टॉस जीतकर जिला प्रशासन ने 15 ओवर मे 155 रन बनाये. प्रकाश कुमार ने नाबाद 51 रनो की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागरिक एकादश की टीम 15वें ओवर मे 150 रन ही बना सकी. बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार वन प्रमंडल पदाधिकारी रौशन कुमार को दिया गया. उपायुक्त भोर सिंह यादव ने उन्हे मेमेंटो भेट कर सम्मानित किया. प्रकाश कुमार को बेस्ट बैटर का खिताब दिया गया. इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार मुज्जफर आलम व नागरिक एकादश की ओर से कप्तान चंद्रप्रकाश सिंह को दिया गया. उपायुक्त ने उन्हें मेमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, जिप सदस्य विनोद उरांव व बलवंत सिंह, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, आईटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा, एसडीओ शेखर कुमार, डीपीओ संतोष कुमार भंगत, उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, रामदेव सिंह, अनिल सिंह, विष्णु प्रसाद गुप्ता, श्रवण कुमार, रितेश कुमार व जावेद अख्तर समेत कई लोग उपस्थित थे.
तीसरी खबर
‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का सेंट्रल स्कूल में प्रसारण
केंद्रीय विद्यालय, लातेहार मे शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. विद्यालय के 822 छात्र और 35 शिक्षको ने इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा के तनाव से निपटने एवं समय प्रबंधन पर जोर दिया. कार्यक्रम में उन्होने छात्रों के द्वारा पूछे गये सवालो का सरल ढंग से जवाब दे कर छात्र व छात्राओं की जिज्ञासा को शांत किया. विद्यालय की प्राचार्या देवनिसिया तिर्की ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से आगामी महीने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र व छात्राओ को काफी लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने आलोचना से निपटने के तरीके, समय प्रबंधन व जीवन मूल्यों जैसे विषयों पर बच्चों का मार्गदर्शन किया. उन्होने बच्चो को सोशल मीडिया से उचित दूरी बना कर रखने एवं जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की. उन्होंने परीक्षा को एक बोझ नहीं वरन एक उत्सव की तरह लेने की सलाह दी. प्राचार्या ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए प्रेरणादायी व उत्साहवर्द्धक रहा. छात्रों को इससे अवश्य लाभ मिलेगा.
चौथी खबर
इंडोनेशिया में सम्मानित किये जायेंगे देवाशीष
लातेहार: शहर के बाइपास चौक निवासी एवं हेल्थ केयर के अभिकर्ता देवाशीष कुमार को इंडोनेशिया में सम्मानित किया जायेगा. उन्हें यह सम्मान 28 जनवरी को दिया जायेगा. देवाशीष कुमार ने बताया कि उन्होने इस वर्ष हेल्थ केयर में सिल्वर क्लब से गोल्डेन क्लब में प्रवेश किया है. इस उपलिब्ध के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है. उनकी इस सफलता पर स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. इनमें असीम कुमार बाग, विनोद कुमार साहु, राजेश प्रसाद गुप्ता, शशिभूषण पांडेय, अधिवक्ता सुनील कुमार, बीमा अभिकर्ता बद्री प्रसाद, पत्रकार चंद्रप्रकाश सिंह, मनीष उपाध्याय, आशीष कुमार, जनार्दन प्रसाद, प्रसाद, मुरारी प्रसाद,, जनार्दन प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, रामदेव प्रसाद, पंचम प्रसाद, राजेश अग्रवाल, लक्ष्मी प्रसाद, विजय प्रसाद, राकेश कुमार दुबे, राकेश साहु, आनंद कुमार आदि का नाम शामिल है. देवाशीष के अलावा पंकज तिवारी व रविंद्र अग्रवाल को भी यह सम्मान प्रदान किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें:भाजपा की बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर समेत कोडरमा जिले की 4 खबरें
पांचवीं खबर
बीमार चल रही वरीय भाजपा नेता कुंती देवी को आर्थिक मदद
भारत विकास परिषद ने बीमार चल रही वरीय भाजपा नेत्री कुन्ती देवी के इलाज के लिए चार हजार रूपये की आर्थिक मदद की. परिषद के जिला अध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव, महासचिव गोविंद प्रसाद, सचिव महेश सिंह, प्रीति भारती व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कुन्ती देवी के आवास पहुंच कर उन्हें सहायता प्रदान की. राजधनी प्रसाद यादव ने कहा कि लातेहार में भाजपा को स्थापित करने मे कुन्ती देवी की अहम भूमिका रही है. उन्होंने लातेहार में भाजपा के विकास के लिए काफी कार्य किया है, उनके योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता है. भाजपा परिवार उनका कृतज्ञ है. उन्होने कुंती देवी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की.
छठी खबर
सरस्वती विद्या मंदिर में विद्यारंभ संस्कार संपन्न
सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार में वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 111 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार किया गया. प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी के निर्देशन में विद्यालय के आचार्य एवं पुरोहित राधेश्याम मिश्रा के द्वारा हवन कर विद्यारंभ संस्कार करवाया गया. इस कार्यक्रम में 3 से 5 वर्ष तक के आयु के नवीन छात्रों का विद्यारंभ संस्कार कराया गया. कार्यक्रम में सह विभाग संघचालक अनिल कुमार ठाकुर, विद्यालय के सचिव नरेंद्र पांडेय, सह सचिव प्रीति भारती, विभाग प्रमुख नीरज कुमार लाल, नगर अध्यक्ष सीतामणी तिर्की व बसंत भगत उपस्थित थे. विद्यारंभ संस्कार में वरुण जायसवाल, अंकित कुमार सिंह, रंजय सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, पंकज कुमार सिंह, विकाश पांडेय, सुरेश यादव, प्रवीण प्रसाद, अमित अग्रवाल, कार्तिक राम, धर्म प्रकाश प्रसाद, गौरी ओझा, मेघा रानी, परमिला कुमारी, सुमेघा तिवारी, जूही जयसवाल आदि शामिल थे.
[wpse_comments_template]