Search

दो गुड सेमेर‍िटन को डीसी ने किया सम्‍मान‍ित, कहा- आपने घायल की जिंदगी की कीमत को समझी, दूसरों को भी करें प्रेर‍ित

Bokaro :  बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की. डीसी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की. जिला परिवहन पदाधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में दिए निर्देशों का अनुपालन किया गया है. जिले में ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं राष्ट्रीय राज्य मार्ग 32 एवं 23 पर हो रही है. अगस्त माह में राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 23 पर कुल पांच सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गये, जबकि एक की मौत हो गई. वहीं, राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 32 पर कुल चार घटना हुई. जिसमें दो घायल हुए और दो की मृत्यु हो गई. इन घटनाओं का डाटा आइआरएडी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. इस पर बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन से डीसी ने निजी अस्पतालों में घायलों – मृतकों का डाटा भी संग्रह कर पोर्टल पर अपलोड करने को कहा. ताकि मृतकों के परिजनों को राहत के लिए मुआवजा राशि उपलब्ध कराया जा सके. साथ ही डीसी ने दुर्घटना में घायल लोगों को समय पर अस्‍पताल पहुंचाने वाले दो गुड सेमेरिटन को सम्‍मानि‍त किया. गुड सेमेरिटन का नाम अमित कुमार सेन एवं आकाश कुमार दत्ता है. इन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ बतौर पुरस्कार पांच हजार रुपए इनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया गया. उपायुक्त ने दोनों से संवाद किया और दूसरों को भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित करने को कहा. जानकारी हो कि, अमित कुमार ने दो अगस्त को चंदनकियारी मोड़ पर सड़क दुर्घटना में घायल एवं आकाश कुमार ने सितंबर माह में जैनामोड़ में हुए सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाया था. मौके पर धनबाद सांसद प्रतिनिधि, बोकारो विधायक प्रतिनिधि, बेरमो विधायक प्रतिनिधि, गोमिया विधायक प्रतिनिधि, अपर नगर आयुक्त  अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : ईडी">https://lagatar.in/ed-got-cms-bank-passbook-from-pankaj-mishras-house-10-crores-in-the-accounts-of-pankajs-associates/">ईडी

को पंकज मिश्रा के घर से मिला सीएम का बैंक पासबुक, पंकज के खातों में 10 करोड़ जमा हुए
">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/ed.gif">

बैठक">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/ed.gif">बैठक

में उपायुक्त ने सिविल सर्जन डा. एबी प्रसाद को 108 एबुलेंस की सेवा को बेहतर करने को लेकर जरूरी निर्देश दिए. जिला परिवहन पदाधिकारी ने राष्ट्रीय राज मार्ग के कुछ स्थानों पर ब्लिंकर/रिफ्लेक्टर नहीं होने की बात कहीं. उपायुक्त ने संयुक्त रूप से उन स्थानों का निरीक्षण कर एनएचआई के कार्यपालक अभियंता को ब्लिंकर/रिफ्लेक्टर की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
बैठक में उत्पाद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई व 78 मामले दर्ज करने की जानकारी डीटीओ ने समिति सदस्यों को दी. उपायुक्त ने हिट एंड रन एवं अन्य सड़क दुर्घटनाओं के मामलों के निष्पादन में बेवजह विलंब नहीं करने को कहा. कहा कि दो माह में पीड़ित परिजनों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराएं. उपायुक्त ने ट्राफिक डीएसपी व जिला परिवहन पदाधिकारी को सक्रिय वाहन जांच अभियान चलाने को निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिए. बैठक में उपस्थित धनबाद सांसद प्रतिनिधि, बोकारो विधायक प्रतिनिधि, बेरमो विधायक प्रतिनिधि, गोमिया विधायक प्रतिनिधि आदि ने सड़क – सुरक्षा से संबंधित स्थानीय समस्याओं को रखा, जिसका त्वरित निदान को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. मौके पर सहायक आयुक्त उत्पाद, पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक  पूनम मिंज, सूचना विज्ञान पदाधिकारी  धनंजय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : बाइक-स्कूटी">https://lagatar.in/school-will-collect-fine-from-parents-of-children-going-to-school-by-bike-scooty/">बाइक-स्कूटी

से स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों से स्कूल वसूलेगा जुर्माना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp