Search

कोडरमा : डीसी ने देर रात कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, बेड बढ़ाने का दिया निर्देश

Koderma : डीसी रमेश घोलप ने देर रात कोविड अस्पतालों का किया निरीक्षण, मरीजों के स्वास्थ्य और इलाज का लिया जायजा. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले पर नियंत्रण और संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए डीसी के नेतृत्व में जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर प्रयासरत है.

डीसी द्वारा कोडरमा के झुमरी तिलैया स्थित ओम क्लीनिक में कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त 16 बेड की शुरूआत करायी गयी. इस क्लीनिक के दो डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/dc-nirikshan-2-1-1.jpg"

alt="" class="wp-image-56347"/>

जिला प्रशासन द्वारा कर्मी उपलब्ध करा दिया जाएगा.

उपायुक्त ने बताया कि हॉस्पिटल को जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में कर्मी उपलब्ध करा दिया जाएगा. मरीजों के बेहतर इलाज के लिए स्टाफ की कमी की समस्या नहीं होगी. इस अस्पताल के पास ऑक्सीजन पाइप लाइन सप्लाई की भी व्यवस्था है. जल्द ही इलाज के लिए इसका उपयोग किया जाएगा.

जिला प्रशासन के पास पर्याप्त ऑक्सीजन है

जिला प्रशासन के पास पर्याप्त ऑक्सीजन है. जल्द ही यहां जम्बो सिलेंडर से ऑक्सीजन की सप्लाई की व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी. जिला प्रशासन ने इस अस्पताल में 16 बेड वाले अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर के संचालन का निर्णय लिया है. बाद में जरूरत के अनुसार बेड की संख्या और भी बढ़ायी जाएगी. मौके पर ही कोविड केयर सेंटर के संचालन को लेकर उपायुक्त रमेश घोलप ने स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/dc-nirikshan-3-1-1.jpg"

alt="" class="wp-image-56348"/>

डीसीएचसी के व्यवस्था और मरीजों का हालचाल जाना उपायुक्त ने

 इससे पहले उपायुक्त ने सोमवार को महज 5 घंटे में तैयार 25 बेड वाले अतिरिक्त कोविड हेल्थ केयर सेंटर राज शिशु क्लीनिक का भी निरीक्षण किया. और वहां इलाजरत संक्रमित मरीजों से हालचाल पूछा. उन्होंने मरीजों को धैर्य रखने की अपील की. और कहा कि दुख की इस घड़ी में वे हमेशा  उनके साथ हैं. वे जल्द ही ठीक होकर अपने घर जाएंगे. संक्रमितों को मिलने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया.

होम आइसोलेशन वाले मरीजों को मेडिकल किट पहुंचाया जा रहा

इस मौके पर उपायुक्त घोलप ने बताया कि महामारी को लेकर पूरे देश में स्थिति चिंताजनक है. लेकिन कोडरमा में हालात पर जिला प्रशासन ने नियंत्रण बनाए रखा है. उन्होंने कहा कि लगातार सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बेहतरी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी लोग संक्रमित हो रहे हैं और होम आइसोलेशन में है, ऐसे लोगों तक 24 घंटे के अंदर मेडिकल किट पहुंचाया जा रहा है.

लगातार डॉक्टरों की टीम ऐसे लोगों की स्वास्थ्य की मानिटरिंग कर रही है. टेलीमेडिसिन सुविधा से लोग सीधे डॉक्टर से जुड़कर अपने स्वास्थ्य लाभ की जानकारी भी ले रहे हैं.मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर ए बी प्रसाद,चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रंजीत कुमार,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp