Ranchi : कोविड-19 के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम और संक्रमित मरीजों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए बुधवार को डीसी छवि रंजन ने जिला स्तरीय कोविड टास्क फ़ोर्स की वर्चुअल बैठक की. बैठक में डीसी ने सभी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की. कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कोविड-19 संक्रमण के दौरान हर छोटी से छोटी चीज की तैयारी पूरी रखने को कहा. सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू, सीएचसी ओरमांझी और सीएचसी रिसलदार नगर में कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्था है. इसके लिए डीसी ने सिविल सर्जन को इन अस्पतालों में मैन पावर की प्रतिनियुक्ति और लॉजिस्टिक्स की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
कैसे ऑक्सीजन की सप्लाई होगी, इस पर वर्कआउट करें
उन्होंने सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल बुंडू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरमांझी और रिसलदार नगर स्थित अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की भी समीक्षा की. कहा कि किस फ्लोर में कैसे ऑक्सीजन की सप्लाई होगी, इस पर वर्कआउट कर तैयारी यथाशीघ्र पूरी कर लें. पीएसए प्लांट और एलएमओ टैंक से ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर भी उन्होंने डीडीसी को निर्देश दिये. साथ ही कहा कि इसके संचालन के लिए ट्रेंड कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें. बैठक में उन्होंने आइसोलेशन किट डिस्ट्रीब्यूशन, टेस्टिंग बढ़ाने और स्क्रीनिंग पर भी फोकस करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें – लेटलतीफी और लापरवाही की कहीं कीमत न चुकाना पड़े कांग्रेस नेतृत्व को !
[wpse_comments_template]