- क्षमता के अनुसार जांच नहीं करने पर जांच केंद्रों को दिया जाएगा नोटिस
Ranchi : रांची जिले में जांच केंद्रों के अव्यवस्थित संचालन और कोरोना जांच रिपोर्ट में काफी देरी हो रही है. हॉस्पिटलों मे भारी संख्या में बैकलॉग पड़ा है. इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार को रांची डीसी छवि रंजन ने निजी लैब संचालकों के साथ बैठक की.
इस अवसर पर उन्होंने सभी लैब संचालकों को क्षमता के अनुसार कोविड-19 जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने निजी लैब को जांच संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने संचालकों को बैकलॉग सैंपल जांच जल्द से जल्द क्लियर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट देने में देरी ना करें. समय पर जिला प्रशासन के संबंधित सेल और व्यक्ति को रिपोर्ट उपलब्ध कराएं.
क्षमता के अनुसार जांच नहीं करने पर दिया जाएगा नोटिस
डीसी ने सभी निजी लैब संचालकों से लैब की कैपेसिटी और हर दिन की जाने वाली जांच की जानकारी ली. क्षमता से बहुत कम जांच करनेवाले लैब को उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को नोटिस करने का निर्देश दिया. इसमें एसआरएल लैब, एस. शरण लैब और मेडिका शामिल हैं. लैब द्वारा जांच की संख्या शून्य दिखाने पर संबंधित पदाधिकारी को डीसी ने आवश्यक जांच करने का निर्देश दिया.

निजी लैब की होगी रैंडम जांच, नहीं तो होगा सील

क्षमता से कम जांच और जांच में लापरवाही बरतने पर डीसी ने निजी लैब संचालकों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. निजी लैब्स की मजिस्ट्रेट रैंडम जांच करेंगे. लैब बंद होने और सैंपल जांच नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में उप विकास आयुक्त रांची, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर, उप समाहर्ता स्थापना रांची, विभिन्न निजी लैब के संचालक/प्रतिनिधि और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.