Search

रिसालदारबाबा सीएचसी में योगदान नहीं देने पर 9 डॉक्टरों को शोकॉज, डीसी ने जारी किया नोटिस

Ranchi : कोरोना के साथ इस जंग में डॉक्टर्स ही हैं, जो हमें जीत हासिल करवा सकते हैं. देशभर में कई डॉक्टर्स इस जंग में लड़ते-लड़ते अपनी जान भी गंवा दी. पर रांची जिले में लगातार कुछ डॉक्टर्स का अपने कर्तव्य से भागने की शिकायतें मिल रही हैं. जिला प्रशासन लगातार इनसे इस परिस्थिति से लड़ने में साथ देने के लिए अपील कर रहा है. पर फिर कुछ डॉक्टर्स अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं.

डीसी छवि रंजन ने गुरुवार को डोरंडा स्थित रिसालदारबाबा सीएचसी के कोविड केयर हॉस्पिटल में नियुक्त 9 डॉक्टर्स को शोकॉज किया है. जानकारी के अनुसार डीसी ने नियुक्त किए गए चिकित्सकों द्वारा योगदान नहीं करने पर उन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया है.
इससे पहले कुछ दिनों पूर्व ही प्रशासन ने सदर हॉस्पिटल के कुछ डॉक्टर्स के खिलाफ इस संदर्भ में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.

जानिए किन डॉक्टर्स को दिया गया है नोटिस

  1. डॉ पॉलिमा
  2. डॉ स्वाति कुमारी
  3. डॉ रीमा कुमारी
  4. डॉ स्नेहल सिन्हा
  5. डॉ मारिया मधु बाड़ा
  6. डॉ ज्योत्स्ना सिन्हा
  7. डॉ निमिशा वत्सना
  8. डॉ दीपक पासी
  9. डॉ राजीव रंजन

असंतोषजनक जवाब पर डीएमए एक्ट के तहत होगी कार्रवाई और लाइसेंस किया जाएगा रदद्

प्रशासन ने इन सभी 9 डॉक्टर्स कोशो कॉज करते हुए इनसे स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब मांगा है. जवाब मिलने तक सभी का वेतन स्थगित कर दिया गया है. असंतोषजनक जवाब या तुरंत नियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं देने पर उनके खिलाफ डीएम एक्ट 2005 की धारा 56 और सीआरपीसी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाने की बात कही गई. इसके अलावा प्रशासन ने इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई के साथ ही उनके लाइसेंस भी रद्द करने की बात कही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp