Latehar: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने शुक्रवार को जन शिकायत निवारण में जिले विभिन्न प्रखंडों से आए ग्रामीणों की शिकायतें सुनी. उन्होंने प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर शीघ्र समाधान का निर्देश दिया. उन्होंने क्रमवार शिकायतें सुनी. मौके पर मनिका प्रखण्ड के निवासी अजीम मियां ने बताया कि बरसात में उनका मिट्टी का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. कहा कि घर क्षतिग्रस्त जाने के कारण किसी भी समय जान माल की क्षति हो सकती है.
कृषि ऋण माफी योजना को लेकर लातेहार प्रखंड के निवासी नरेश राम ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के तहत अभी तक उनका ऋण माफ नहीं हुआ है. इस पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवेदन अग्रसारित कर इसका शीघ्र समाधान करने की बात कही. जन शिकायत निवारण में अन्य कई लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखीं. जन शिकायत निवारण में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें भूमि विवाद, भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने संबंधित, रोजगार, पंचायत योजना समिति के सही क्रियान्वयन नहीं होने के संबंध में, कृषि लोन माफी योजना संबंधी जुड़े मामले शामिल थे.
कई आवेदकों की समस्याओं का निष्पादन आन द स्पॉट किया गया. शेष आवेदकों के समस्याओं का यथाशीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की शिकायतों को सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया. बता दें कि उपायुक्त के निर्देश पर आमजनों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन हेतु जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय के सभी पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन किया जाता है.
इसे भी पढ़ें – केजरीवाल फिर भाजपा पर हमलावर हुए, कहा, दिल्ली को भारत की Crime Capital बना दिया…