Chatra : वित्तीय वर्ष 2022-23 की जून तिमाही के लिए जिला स्तरीय सलाहकार समिति (DLCC) और समीक्षा समिति (DLRAC) की बैठक डीसी अबू इमरान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में हुई. उक्त बैठक में डीसी ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा की तथा लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये. जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से डीसी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सफल बनाने में बैंक की भूमिका बेहद अहम है. इसलिए बैंक इसमें सहयोग करें. बैठक में शामिल नहीं होने वाले बैंकों से जवाब तलब करने को कहा. एसीपी के मुताबिक जो बैंक बजट में पीछे हैं, उन्हें 30 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने मुद्रा ऋण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया. वहीं बैंक ऑफ इंडिया की सभी मानकों में अच्छे प्रदर्शन के लिए तारीफ की. बैठक में उपायुक्त ने विद्यार्थियों के प्रति गंभीरता दिखाते हुए कहा कि खाता नहीं खुलने से जिले के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने में परेशानी हो रही है. जिले में शिक्षा अधिकारी से तालमेल बैठा कर पात्र विद्यार्थियों के खाते खोले जाएं, ताकि शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जाए. ऋण-जमा अनुपात की दृष्टि से चतरा जिले में 26.54 प्रतिशत है, जिसे 40 प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बीमित मृतक का शत प्रतिशत दावा निपटान 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के खाते में होना चाहिए, ताकि लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. डीसी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में एक-एक एटीएम अधिष्ठापित करें. बैठक में डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, जिला परिषद अध्यक्षा ममता देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी, निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार एक्का, जिला प्रमुख प्रबंधक देवरत शर्मा, जिला कृषि अधिकारी अशोक सम्राट, जिला पशुपालन पदाधकारी दीपक कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, आरसेटी निदेशक प्रवीण कुमार अशोक कुमार एवं बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- BIG">https://lagatar.in/big-breaking-the-future-of-the-officers-candidates-will-be-decided-on-thursday-the-supreme-court-will-decide-on-the-sixth-jpsc/">BIG
BREAKING: गुरूवार को तय होगा अधिकारियों-अभ्यर्थियों का भविष्य, छठी JPSC पर फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट [wpse_comments_template]
विद्यार्थियों को लेकर चतरा डीसी गंभीर, पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति देने का निर्देश

Leave a Comment