Search

डीसी की अहम बैठक, योजनाओं की समीक्षा और जनहित के निर्देश

Ranchi : उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने आज समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और प्रशासनिक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार समेत सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे.

 

 

विकास योजनाओं में तेजी का निर्देश


डीसी ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपनी-अपनी विकास परियोजनाओं को तय समयसीमा में पूरा करें. आगामी विश्व आदिवासी महोत्सव को लेकर सभी जरूरी तैयारियां जल्द पूरी करने को कहा गया.

 

जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन

 

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों से जुड़ी निर्माण जरूरतों को प्राथमिकता देने को कहा गया. केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया गया.

 

रेड क्रॉस भवन की मरम्मत

 

इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के भवन की मरम्मत के लिए डीएमएफटी फंड से प्रस्ताव तैयार कर उस पर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया.

 

जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान

 

डीसी ने कहा कि अधिकारी हर मंगलवार को जनता की शिकायतें सुनें और अन्य कार्यदिवसों में भी कम से कम एक घंटा नागरिकों से मिलें. समस्याओं का समाधान समयबद्ध और संवेदनशील तरीके से करें. सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें.

 

मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा करते हुए लाभुकों को समय पर राशि देने और आधार मैपिंग की प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा. उन्होंने इसे अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी बताया.

 

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर जोर

 

मंईयां सम्मान से स्वावलंबन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि जिले में बड़ी संख्या में महिलाओं को बकरी पालन, मुर्गी पालन और अंडा उत्पादन जैसे कार्यों से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने निर्देश दिया कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान तेज किया जाए.

 

जिम्मेदारी, पारदर्शिता और जनसेवा का संदेश

डीसी ने सभी अधिकारियों से अपील की कि वे पारदर्शिता, जिम्मेदारी और सेवा भावना के साथ कार्य करें. आम जनता के साथ विनम्र और सहयोगी व्यवहार करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp