Lagatar Desk : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत कुल 1732 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से चल रही है. आवेदन की अंतिम तारीख 5 नवंबर है, इसलिए अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो फटाफट फॉर्म भर लें, वरना आखिरी मौका भी आपके हाथ से निकल जाएगा. आवेदन करने के लिए डीडीए की अधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in पर जाएं.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया आरंभ : 6 अक्टूबर 2025 से जारी
आखिरी तारीख : 5 नवंबर 2025
परीक्षा : दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच (तारीख जल्द घोषित होगी)
किन-किन पदों पर होगी भर्ती
- डिप्टी डायरेक्टर
- असिस्टेंट डायरेक्टर
- जूनियर इंजीनियर
- पटवारी
- स्टेनोग्राफर
- मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)
- अन्य पद
शैक्षणिक योग्यता
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र होंगे. अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की शर्तें भिन्न हो सकती हैं.
आयु सीमा (पद के अनुसार)
- पटवारी : 21 से 27 साल
- जूनियर इंजीनियर, JSA, MTS : 18 से 27 साल
- डिप्टी डायरेक्टर : अधिकतम 40 साल
- अन्य पदों के लिए : 18 से 30 साल तक
महत्वपूर्ण सुझाव
- अंतिम तारीख (5 नवंबर 2025) से पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना न भूलें.
- भविष्य की परीक्षाओं के लिए आवेदन संख्या और रसीद सुरक्षित रखें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment