Search

DDC ने MMCH में बने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

Palamu: उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने सोमवार को एमएमसीएच में बने डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने कोविड केयर सेंटर में इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. और अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. डीडीसी ने इलाजरत कोरोना के मरीजों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि, घबराने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है. सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से आपके बेहतर इलाज के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गयी है.

निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने एमएमसीएच में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का भी अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि ग्रेस ग्रीन इंफ्रा कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा काम शुरू कर दिया गया है. इस दौरान डीडीसी ने निर्धारित समय सीमा के अंदर कंपनी के प्रतिनिधियों को काम पूरा करने का निर्देश दिया. बताया जा रहा है कि ग्रेस ग्रीन इंफ्रा कंपनी द्वारा लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp