Search

ऑब्जर्वेशन होम में दुष्कर्म आरोपी की लटकती मिली लाश, छानबीन जारी

Dumka: दुमका के ऑब्जर्वेशन होम में दुष्कर्म नाबालिग आरोपी का गुरुवार को कमरे में लटकती लाश मिली. बताया जाता है कि नाबालिग लड़के को 17 अप्रैल को पाकुड़ से दुमका लाया गया था. एहतियात के तौर पर उसे ऑब्जर्वेशन होम में एक कमरे में क्वारंटीन किया गया था. सुबह जब कमरे को खोला गया तो गमछे से लटकती उसकी लाश मिली.

AIIMS">https://lagatar.in/bumper-vacancy-in-aiims-delhi-tentative-date-of-interview-is-28-april/53358/">AIIMS

दिल्ली में निकली बंपर वैकेंसी, 28 अप्रैल इंटरव्यू का टेंटेटिव डेट

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी ऑब्जर्वेशन होम पहुंचे और मामले की छानबीन की. डीएसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या का मामला लगता है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. कहा कि पाकुड़ जिले में एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में कुछ आरोपी कोविड पॉजिटिव थे. वैसे नाबालिग कोविड का मरीज नहीं था. फिर भी एहतियात के तौर पर उसे अलग कमरे में रखा गया था.

घटना में शामिल था मृतक

बता दें कि पाकुड़ जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत एक गांव में बीते 15 अप्रैल को 35 वर्षीय महिला के साथ 11 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसमें 10 युवकों के अलावा मृतक भी शामिल था. पाकुड़ पुलिस ने शामिल सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इसमें 8 आरोपी सहित पीड़िता कोविड पॉजिटिव पायी गयी थी. नाबालिग होने की वजह से उसे दुमका स्थित ऑब्जर्वेशन होम में रखा गया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp