Search

बांका: पुल के नीचे मिला युवक का शव

Banka: धनकुंड थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव के पास मंगलवार की सुबह एक पुल के नीचे से एक युवक का शव मिला. शव की पहचान पचरुखी ग्राम निवासी अधिकराम सिंह के पुत्र बबलू सिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. वहीं पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह मृतक का भाई रामधनी सिंह मवेशी चराने नहर की ओर गया था. तभी उसकी नजर पुल के नीचे कीचड़ की तरफ लाश पर गई. पास जाकर देखा तो वह उसका भाई ही थी. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मृतक बबलू आपराधिक छवि का था. उनके थाना का पहले से ही वह दागी व्यक्ति था. उन्होंने लाठी-डंडे से पीट कर हत्या किए जाने की बात बताई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक के घर के आसपास के ही संदिग्ध चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बबलू प्लॉटिंग आदि का भी काम किया करता था. चार-पांच दिन पहले ही किसी व्यक्ति से एक लाख रुपये लेकर जमीन जोतवाया था. घटना के पीछे का कारण भूमि-विवाद बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - POTA">https://lagatar.in/mcc-commander-tilak-sahu-found-guilty-in-pota-then-dgp-mv-rao-also-testified/">POTA

में MCC कमांडर तिलक साहू दोषी करार, तत्कालीन DGP एमवी राव ने भी दी थी गवाही
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp