Search

खूंटी: जंगल में मिला कालीन में लिपटा महिला का शव, पुलिस छानबीन में जुटी

Khunti: खूंटी थाना क्षेत्र के रेमता पोटमगढ़ा जंगल में एक 25 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ. पुलिस शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है. बताया जाता है कि महिला की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से अपराधियों ने चेहरे को बुरी तरह कुचल कर कालीन में लपेट कर जंगल में छोड़ दिया. एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर पुलिस महिला का शिनाख्त कर अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. वहीं पुलिस महिला का हुलिया सहित उसके पहनावे का रंग और अन्य जानकारी जारी कर लोगों से सूचना देने की अपील की है. इसे भी पढ़ें-   तीन">https://lagatar.in/strengthen-india-central-asia-connectivity-in-three-years-modi/">तीन

साल में भारत- मध्य एशिया कनेक्टिविटी को मजबूत बनाएं : मोदी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp