Search

रामगढ़ में पेड़ से झूलता मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

Ramgarh: रामगढ़ के अरगड्डा रेलवे स्टेशन के पास पेड़ से झूलता एक युवक का शव मिला. दामोदर नदी के किनारे  पेड़ से झूलते शव की पहचान रितेश कुमार महतो के रूप में हुई है.

धवैया गांव का है मृतक

जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र 19 वर्ष है. वह बोकारो के महुआटांड़ के धवैया गांव का निवासी है. मृतक झारखंड इंडक्शन फैक्ट्री में कार्यरत था. शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पार्षद गोपाल मुंडा को दिया. उसके बाद पार्षद ने घटनास्थल का मुआयना कर रामगढ़ थाना को सूचना दिया. इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-may-visit-america-by-the-end-of-this-month-possible-date-23-24-september/">प्रधानमंत्री

मोदी इस माह के अंत में अमेरिका जा सकते हैं, संभावित तिथि 23-24 सितंबर  

शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा. पुलिस जांच में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- अफगानिस्तान">https://lagatar.in/effect-of-taliban-occupation-in-afghanistan-carpet-bombing-of-70-ministers-of-modi-government-in-jammu-and-kashmir-from-september-10/">अफगानिस्तान

में तालिबानी कब्जे  का असर! मोदी सरकार के 70 मंत्रियों की जम्मू और कश्मीर में कारपेट बांबिंग 10 सितंबर से
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp