Koderma: जिले के डोमचांच बाजार में रविवार को शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव जमुआ पथ स्थित एलआईसी कार्यालय के पास नाले में मिला. शव की पहचान बाजार रोड निवासी 47 वर्षीय राजेन्द्र राम के रूप में की गई है.
एलआईसी कार्यालय के पास मिला शव
मिली जानकारी अनुसार मृतक शनिवार रात घर से किसी काम से निकला था. देर रात घर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं चला. रविवार को ग्रामीणों ने एलआईसी कार्यालय के पास नाले में शव को देखा. देखकर उन्होंने शोर मचाया. जब इसकी खबर परिजनों को मिली तो शव की पहचान हो पायी.
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से नाले में गिरने के बाद भी लोगों को इसकी जानकारी काफी देर बाद मिली. स्थानीय लोगों की मानें तो नाले में गिरने के बाद काफी देर तक नाले से नहीं निकल पाने की वजह से उसकी मौत हो गई होगी. शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.