Search

पंजाबी सिंगर अल्फाज पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

LagatarDesk : एक और पंजाबी सिंगर पर जानलेवा हमला हुआ है. मशहूर सिंगर अल्फाज पर अज्ञात अपराधियों ने पिकअप टेंपो से टक्कर मारी थी . जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं. सिंगर अल्फाज गंभीर हालत में अस्पलात में भर्ती हैं. इस बात की जानकारी हनी सिंह ने इंस्टाग्राम के जरिए दी है. हालांकि उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी है. हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर सिंगर अल्फाज की फोटो शेयर की थी. हनी सिंह ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा कि बीती रात मेरे भाई अल्फाज पर किसी ने हमला किया. जिस किसी ने भी ये प्लान बनाया था, मैं उसे छोडूंगा नहीं, आप प्लीज उसके लिए दुआ करें.” https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Untitled-7-copy-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

अभी खतरे से बाहर हैं सिंगर अल्फाज

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Untitled-8-copy-2.jpg"

alt="" width="915" height="584" /> हनी सिंह ने जो फोटो शेयर की थी, उसमें वो अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे थे. उनके सिर पर गहरी चोट लगी है. तस्वीर में उनके हाथ पर भी चोट के निशान नजर आ रहे हैं. हालांकि हनी सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट शेयर कर उन्होंने मोहाली पुलिस को खासतौर पर धन्यवाद दिया, जिसने अल्फाज पर हमला करने वालों को पकड़ा. साथ ही अल्फाज के खतरे से बाहर होने की भी जानकारी दी. इसे भी पढ़ें : कोलकाता">https://lagatar.in/kolkata-the-statue-of-mahatma-gandhi-was-installed-in-place-of-mahishasur-in-the-puja-pandal-the-statue-was-replaced-overnight-after-the-protest/">कोलकाता

: पूजा पंडाल में महिषासुर की जगह लगायी थी महात्मा गांधी की मूर्ति, विरोध के बाद रातों-रात बदली गई प्रतिमा

जानें क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्फाज और उनके साथी शनिवार देर रात खाना खाने के लिए मोहाली के लैंडरन रोड पर स्थित एक ढाबे पर पहुंचे थे. खाना खाने के बाद ढाबे के मालिक और एक कस्टमर के बीच में पैसों को लेकर लड़ाई चल रही थी. इसके बाद वह कस्टमर वहां से गाड़ी भगाने लगा तो पंजाबी सिंगर अल्फाज उसकी गाड़ी के सामने आ गये. गुस्से में कस्टमर और उसके साथियों की तरफ से पंजाबी सिंगर अल्फाज पर हमला कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर शख्स का नाम विशाल बताया जा रहा है. मोहाली पुलिस स्टेशन में उसके और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गयी है. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-decline-sensex-fell-432-points-nifty-slipped-below-17-thousand/">भारी

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 432 अंक लुढ़का, निफ्टी 17 हजार से नीचे फिसली

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हुई थी हत्या

बता दें कि इससे पहले 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पंजाब पुलिस ने इस मामले में शामिल छठे और आखिरी शूटर को शनिवार को गिरफ्तार किया था. पंजाब पुलिस के अनुसार, कुख्यात अपराधी गोल्डी बरार हत्या का प्रमुख षड्यंत्रकर्ता था. सने जग्गू भगवानपुरिया, लॉरेंस बिश्नोई एवं अन्य के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर अब तक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मूसेवाला पर गोलियां चलाने वाले सभी 6 शार्प शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले में इन सभी से पूछताछ की जा रही है. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-theft-in-bsl-officers-house-thieves-took-away-property-worth-lakhs/">बोकारो

: बीएसएल अधिकारी के घर में चोरी, लाखों की संपति उड़ा ले गये चोर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp