Search

उत्तर भारत में जानलेवा शीत लहर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ही दिन में हार्ट और ब्रेन अटैक से 25 लोगों की मौत

Lucknow : उत्तर प्रदेश के कानपुर में  शीत लहर ने कहर बरपा दिया है. खबर है कि कड़ाके की ठंड के कारण एक ही दिन में हार्ट और ब्रेन अटैक से शहर में 25 लोगों की मौत हो गयी. उत्तर भारत के दूसरे इलाकों की तरह कानपुर में भी शीत लहर का बहुत तेजी से प्रकोप बढ़ रहा है. इसी वजह से Heart Diseases की समस्या तेजी से बढ़ रही है. जानकारी सामने आयी है कि गुरुवार को कानपुर के हृदय संस्थान में 723 मरीज इलाज कराने पहुंचे. इनमें से 40 से ज्यादा मरीजों की हालत काफी गंभीर थी.  उन्हें तुरंत भर्ती कराया गया.
इसे भी  पढ़ें : साइकिल">https://lagatar.in/governor-angry-on-meeting-the-bicycle-attack-on-co-and-policemen/">साइकिल

नहीं म‍िलने पर राज्‍यपाल नाराज, सीओ व पुलिसकर्मियों पर हमला, तेंदुए के लिए हैदराबाद से आया शूटर, सम्मेद शिखर को लेकर हो रही राजनीत‍ि समेत कई बड़ी खबरों के ल‍िए जरूर पढ़ें अपना प्र‍िय अखबार शुभम संदेश

723 में से 39 मरीजों का तत्काल ऑपरेशन करना पड़ा

हृदय संस्थान के डॉक्टर्स ने बताया कि 723 में से 39 मरीजों का तत्काल ऑपरेशन करना पड़ा. एक मरीज की एंजियोग्राफी (Angiography) हुई. 7 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. खबर आयी कि हार्ट और ब्रेन अटैक से पूरे शहर में रोगियों की मौत का आंकड़ा 25 पर पहुंच गया. 17 हृदय रोगी कार्डियोलॉजी की इमरजेंसी तक पहुंचने से पहले चक्कर आने से बेहोश हो गये और उनकी मौत हो गयी. एक्सपर्ट के अनुसार जनवरी माह में कड़ाके की ठंड लोगों के दिल और दिमाग दोनों पर भारी पड़ रही है. डॉक्टरों का कहना है कि ठंड में अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ जाने से नसों में ब्लड क्लॉटिंग (खून का थक्का) हो जाती है. इसी वजह से हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक आ रहे हैं.
इसे भी  पढ़ें : सम्मेद">https://lagatar.in/tribals-now-stake-claim-on-sammed-shikhar-told-the-religious-place-of-santalis-jain-society-already-agitated/">सम्मेद

शिखर पर अब आदिवासियों ने दावा ठोंका, संतालियों का धार्मिक स्थल बताया, जैन समाज पहले से आंदोलित

60 वर्ष की उम्र के ऊपर के लोगों को शीत लहर में बाहर न निकलने की सलाह  

इस मामले में कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर प्रोफेसर विनय कृष्णा ने सावधानी बरतने को कहा है. कहा कि शीत लहर में रोगी ठंड से बचें जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. कान, नाक और सिर को गर्म कपड़ों से ढंककर ही बाहर जायें डॉक्टर्स ने 60 वर्ष की उम्र के ऊपर के लोगों को शीत लहर में बाहर न निकलने की सलाह दी है.

Heart Diseases वालों को रात में हल्का भोजन करने की सलाह

जिन्हें Heart Diseases है, वे रात में हल्का भोजन करें, क्योंकि रात को जब ठंड बढ़ जाती है तो ब्लड हार्ट तक जाने की वजह इंटेस्टाइन (आंत) तक पहुंच जाता है, इसलिए हल्का भोजन करें ताकि ज्यादा से ज्यादा ब्लड हार्ट तक पहुंच सके. लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी के बाद वहां से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गयी है. आज शुक्रवार से कुछ बदलाव संभाव है, लेकिन अगले तीन-चार दिनों तक कड़ाके की ठंड से कोई बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है. पिछले 24 घंटों में यूपी के कई इलाकों में कई स्थानों पर कोहरे की मोटी परत देखी जा रही है. अधिकतर पश्चिमी और कुछ पूर्वी भागों में शीतलहर चल रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp