Search

कोरोना से मौत का होगा डेथ ऑडिट, अभियान निदेशक ने उपायुक्तों को दिये निर्देश

डेथ ऑडिट के लिए टीम गठित

Ranchi: कोरोना से अब तक राज्य के विभिन्न जिलों में 5046 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 1 अप्रैल से 21 मई तक हुई मौत की जिलावार संख्या के लिए अब स्वास्थ्य विभाग डेथ ऑडिट कराने जा रही है. इसे लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रवि शंकर शुक्ला ने जिले के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/kejriwal-asked-pm-modi-if-pizza-burger-can-be-delivered-then-why-not-door-to-door-ration/83145/">

 केजरीवाल ने पीएम मोदी से पूछा, पिज्जा-बर्गर की डिलीवरी हो सकती है तो घर-घर राशन क्यों नहीं? राशन माफिया से क्या हमदर्दी है?      

एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने का आदेश

अभियान निदेशक ने निर्देश दिया है कि सभी जिले के उपायुक्त अपने जिले के उन अस्पतालों का डेथ ऑडिट करवाएं जहां मौत की संख्या अधिक है. इसके तहत डेथ ऑडिट कराने के बाद उसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी भी संबंधित जिले के उपायुक्त की होगी. ऑडिट का रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर विभाग को सौंपने का भी आदेश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/ranchi-truck-collides-in-bolero-12-year-old-child-dies/83093/">रांची

: बोलेरो में ट्रक ने मारी टक्कर, 12 वर्षीय बच्चे की मौत     

ऑडिट के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन

ऑडिट के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. टीम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को अध्यक्ष, जिला सर्विलेंस पदाधिकारी (IDSP) को सचिव सदस्य, मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के चिकित्सक/SMO, डब्ल्यूएचओ/यूनिसेफ के प्रतिनिधि (उपलब्धता अनुसार) को सदस्य, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ और जिला कार्यक्रम प्रबंधक को सदस्य मनोनीत किया गया है.

इसे भी पढ़ें-  रांची">https://lagatar.in/raunak-started-returning-to-ranchi-airport-after-20-days-the-movement-of-passengers-reached-beyond-two-thousand/83181/">रांची

एयरपोर्ट पर लौटने लगी रौनक , 20 दिन बाद यात्रियों की आवाजाही दो हजार के पार पहुंची      

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp