Search

पलामू रिमांड होम में बाल कैदी की मौत, बिना पोस्टमार्टम के प्रबंधन ने किया अंतिम संस्कार

Palamu : रिमांड होम में बाल कैदी की मौत हो गई है. कैदी की उम्र 14 वर्षीय बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बाल कैदी काफी दिनों से बीमार था. जिसका इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चल रहा था. बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि प्रबंधन ने बिना पोस्टमार्टम के ही कैदी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. फिलहाल . बाल कैदी की पहचान नहीं हो पायी है. करीब चार वर्ष पहले रेलवे पुलिस ने उसे सीडब्ल्यूसी के माध्यम से बाल गृह को सौंपा था. बाल कैदी कुपोषण का शिकार था. इसे भी पढ़ें - पीरियड्स">https://lagatar.in/if-you-are-troubled-by-the-pain-of-periods-then-follow-these-home-remedies-you-will-get-relief-immediately/">पीरियड्स

के दर्द से हैं परेशान, तो अपनाये ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत

दो नाबालिग फरार हो गए थे

बता दें कि पिछले दिनों पलामू बाल गृह को फांद कर दो दो नाबालिग कैदी फरार हो गए थे. जिसे प्रबंधन ने उतर प्रदेश के विंढमगंज से बरामद किया था. पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर बाल गृह के सभी कर्मियों से शोकॉज पूछा गया है. दोनों नाबालिगों को रेलवे से रेस्क्यू कर बाल गृह को दिया है. पिछले छह महीने की बात करें तो बाल गृह से आधा दर्जन के करीब नाबालिग फरार हो चुके है. दो बरामद हुए हैं, बाकी का पता नहीं चल पाया है. बाल गृह और पलामू रिमांड होम एक ही परिसर में संचालित है. रिमांड होम से भी आधा दर्जन के करीब गंभीर अपराध के आरोप में बंद नाबालिग फरार हो चुके हैं. परिसर की सुरक्षा बढ़ाई गई है, बावजूद लगातार घटनाएं हो रही है. इसे भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/anti-social-elements-vandalized-barghshekha-bhavani-temple-in-jammu-and-kashmirs-anantnag/">जम्मू-कश्मीर

के अनंतनाग में असामाजिक तत्वों ने बरघशेखा भवानी मंदिर में तोड़फोड़ की, प्रशासन ने जांच के आदेश दिये [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp