- पुलिस नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया गया है. अब पहले अभ्यर्थियों को दौड़ लगानी होगी, उसके बाद ही उसमें पास किए हुए बच्चों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.
- कचहरी चौक से कांटाटोली वाया सर्कुलर रोड का चौड़ीकरण होगा. नगर एवं आवास विभाग ने राजधानी की इस महत्वपूर्ण सड़क को फोर लेन बनाने के लाये प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने अपनी सहमति दे दी है. इससे पहले विभागीय मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भी सहमति मिल गई थी. 2.778 किमी लंबी इस सड़क को चौड़ा करने में कुल 50.78 करोड़ खर्च किए जाएंगे.
- उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के एक प्रस्ताव के तहत हजारीबाग स्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत 19 स्नातकोत्तर विभागों में शिक्षकों के कुल 70 पदों (40 सहायक प्राध्यापक, 20 सह-प्राध्यापक एवं 10 प्राध्यापक) पर नियुक्ति की स्वीकृति मिली.
- राज्य में अब चिकित्सकों की नियुक्ति जल्द शुरू होगी. इसके लिए झारखंड राज्य गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सक (भर्ती प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्तें) (संशोधन) नियमावली 2021 गठन प्रस्ताव पर स्वीकृति मिली है.
- गोस्वामी जाति अब झारखंड राज्य के पिछड़े वर्गों की सूची (अनुसूचित-2) में दर्ज होगी, गिरी - सन्यासी के साथ शामिल करने से संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति मिली.
- कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में कृषि इंजीनियरिंग, कृषि रसायन, पौधा संरक्षण, उद्यान, सांख्यिकी संवर्ग के पदों को चिन्हित करने की स्वीकृति. यह पद कोटिवार चिन्हित की गई है.
हिंसा मामला : आरोपी ने कोर्ट से मांगी बेल, कहा- पुलिस के आरोप गलत, बुधवार को होगी याचिका की सुनवाई