Search

पंजाब के 32 किसान संगठनों का फैसला, चुनाव में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं, चढूनी का पार्टी बनाने का निर्णय व्यक्तिगत

 Chandigarh :  पंजाब के 32 किसान संगठनों ने शनिवार को कहा कि वे राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे या चुनाव में भाग नहीं लेंगे. दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के एक नेता(चढूनी)ने चुनाव लड़ने के लिए राजनीतिक संगठन बनाया. ये किसान संगठन केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल थे. खबर है कि लुधियाना से लगभग 20 किलोमीटर दूर मुल्लांपुर दाखा में आयोजित एक संयुक्त बैठक में 2022 के चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं करने या चुनाव में भाग नहीं लेने का फैसला लिया गया. जान लें कि इन संगठनों ने राजनीतिक दल बनाने और पंजाब चुनाव लड़ने के भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी के फैसले को व्यक्तिगत फैसला करार दिया. इसे भी पढ़ें : एम्स-नीति">https://lagatar.in/report-of-aiims-niti-aayog-hospitals-of-the-country-are-sick-timely-treatment-is-not-available-30-percent-deaths-occur/">एम्स-नीति

आयोग की रिपोर्ट :  देश के अस्पताल  बीमार! समय पर इलाज नहीं मिलता, हो जाती हैं 30 फीसदी मौतें  

कांग्रेस ने किसानों के कर्ज माफ करने का वादा पूरा नहीं किया 

उन्होंने कहा कि पंजाब में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने किसानों के सभी प्रकार के कर्जों को माफ करने और कृषि कानूनों के विरूद्ध आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज किये गये मामले वापस लेने का वादा किया था, लेकिन अबतक सरकार ने कोई शुरुआत नहीं की है, किसान संगठन इन दोनों मांगों से कम स्वीकार नहीं करेंगे. बैठक में पारित प्रस्ताव में मांग की गयी कि कृषि क्षेत्र को दिन के समय बिजली उपलब्ध कराई जाये, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. इससे पहले, किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने शनिवार को संयुक्त संघर्ष पार्टी का गठन किया और कहा कि यह अगले साल पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने राज्य में अफीम की खेती किये जाने की वकालत की. इसे भी पढ़ें : अरुंधति">https://lagatar.in/arundhati-roy-said-one-pm-one-term-formula-should-be-implemented-in-the-country-also-said-umar-khalid-is-not-a-terrorist/">अरुंधति

रॉय ने कहा, देश में लागू हो एक पीएम, एक कार्यकाल का फॉर्म्युला, यह भी कहा, उमर खालिद आतंकी नहीं है…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp