सत्र : ग्राउंड वाटर के सवाल पर बुरे फंसे मंत्री मिथलेश ,प्रदीप- मंत्री को नीचा दिखाना नहीं, सचेत करना मकसद इसे भी पढ़ें - SpiceJet">https://lagatar.in/spicejet-will-sell-24-percent-stake-in-it-preparations-begin-shares-jump-15-33-percent-due-to-news/">SpiceJet
बेचेगी अपनी 24 फीसदी हिस्सेदारी, तैयारी शुरू, खबर से शेयर में 15.33 फीसदी का उछाल
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं पूजा सिंघल
पिछली सुनवाई के दौरान ईडी ने रिप्लाई फाइल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था.बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूजा सिंघल के खिलाफ 11 मई को ईडी ने प्राथमिकी दर्ज कर किया था. जिसके बाद ईडी पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर ली थी. गिरफ्तारी के बाद 14 दिनों तक रिमांड पर लेकर उसे पूछताछ की गई थी. जिसके बाद 25 मई को उसे कोर्ट में पेशी किया गया था. जहां से पूजा सिंघल को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया था. तब से वो जेल में ही बंद है. करीब 60 दिनों में ईडी ने पूजा सिंघल समेत 7 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इसे भी पढ़ें - BRAKING">https://lagatar.in/braking-jmm-will-support-upa-candidate-margaret-alva-in-vice-presidential-election-shibu-soren-decides/">BRAKING: उपराष्ट्रपति चुनाव में यूपीए प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगा JMM, शिबू सोरेन ने लिया फैसला
5 मई को छापेमारी कर 19.31 करोड़ नकद बरामद किया था
बता दें कि ईडी ने पांच मई को पूजा सिंघल के 25 ठिकानों पर छापेमारी (Raid)की थी. जिसके बाद ईडी ने पूजा सिंघल और सीए सुमन सिंह को गिरफ्तार किया था. दोनों से 14 दिनों की पुलिस हिरासत में पूछताछ की गई, जिससे ईडी को बेहिसाब पैसे और आवास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली. इसके अलावा कई जिले के डीएमओ के खिलाफ मिले सबूतों की जांच चल रही है. बता दें कि ईडी ने छापेमारी के दौरान सुमन सिंह के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की थी. इसे भी पढ़ें - RBI">https://lagatar.in/rbis-three-day-mpc-meeting-begins-repo-rate-may-increase-by-35-basis-points/">RBIकी तीन दिवसीय MPC बैठक शुरू, 35 बेसिस पाइंट बढ़ सकता है रेपो रेट [wpse_comments_template]

Leave a Comment