Ranchi : कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुक्रवार को सर्किट हाउस में हुई. बैठक के बाद विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 26 अगस्त को सदन के अंदर और सदन के बाहर एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
इसको लेकर सदन के नेता से बात हो चुकी है. ये वोट की हेराफेरी और चोरी है. ये संविधान के खिलाफ है. हमें जो एक मत का अधिकार संविधान ने दिया है उसकी रक्षा करना हमारा धर्म है. कांग्रेस हो या इंडिया गठबंधन ने संविधान की रक्षा के लिए कमर कस ली है.
उम्मीद है कि सरकार एसआईआर के विरोध में प्रस्ताव लाएगी. भारत सरकार को संदेश देने का काम करेगी. प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा की ओर से जो भी सवाल आएंगे, उसका माकूल जवाब दिया जाएगा. बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद थे.
Leave a Comment