Search

शनिवार को सात दिवसीय दौरे पर संथाल जायेंगे दीपक प्रकाश

Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश शनिवार को सात दिवसीय दौरे पर संथाल जायेंगे. अपनी इस यात्रा में वे 7 जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. दीपक प्रकाश चार सितंबर की सुबह रांची से देवघर के लिये प्रस्थान करेंगे. देवघर में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद वे सारठ, मधुपुर और देवघर विधानसभा क्षेत्र की बैठक में शामिल होंगे. 11 सितंबर को वे वापस लौटेंगे. पार्टी के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने दीपक प्रकाश के कार्यक्रमों की जानकारी दी. 5 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष गोड्डा में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद गोड्डा, महगामा और पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र की बैठक में शामिल होंगे. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-family-members-create-ruckus-after-newborns-death-in-sadar-hospital-doctors-negligence-to-be-investigated/">जमशेदपुर

: सदर अस्पताल में नवजात की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, चिकित्सकों की लापरवाही की होगी जांच

इन कार्यक्रमों में रहेंगे शामिल

6 सितंबर को दुमका ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद शिकारीपाड़ा, जामा, जरमुंडी एवम दुमका विधानसभा क्षेत्र की बैठक को संबोधित करेंगे. 7 सितंबर को जामताड़ा प्रवास पर रहेंगे, जहां वे जामताड़ा ज़िला के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद नाला और जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र की बैठक में भाग लेंगे. 8 सितंबर को दीपक प्रकाश पाकुड़ के कार्यकर्ताओं के जिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे.  9 सितंबर को पाकुड़ ,लिट्टीपाड़ा एवं महेशपुर विधानसभा क्षेत्र की बैठक में शामिल होने के बाद साहिबगंज के लिए प्रस्थान करेंगे. 10 सितंबर को साहिबगंज के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद राजमहल, बोरियो और बरहेट विधानसभा क्षेत्र के बैठक में शामिल होंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp