Search

साहेबगंज DMO के साथ दीपक प्रकाश की फोटो वायरल, बोली BJP- मॉर्फ फोटो, करेंगे कानूनी कार्रवाई

Ranchi: पूजा सिंघल प्रकरण को लेकर बीजेपी लगातार मुखर है. मामले से जुड़े किसी भी शख्स का सत्ता पक्ष के व्यक्ति से कनेक्शन मिलने पर हो-हल्ला मचा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर पूजा सिंघल मामले से जुड़े साहिबगंज जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) विभूति कुमार के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की एक तस्वीर वायरल हुई है. इस तस्वीर में डीएमओ और विभूति कुमार एक साथ बैठे हुए हैं. इसके बाद दीपक प्रकाश और विभूति कुमार के रिश्तों को लेकर चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है दोनों कायस्थ हैं और इनके बीच पारिवारिक रिश्ता भी है. इसपर बीजेपी की ओर से कहा गया है कि यह मॉर्फ फोटो है. फोटो को कट पेस्ट किया गया है. दीपक प्रकाश इसके खिलाफ अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायेंगे. इसे भी पढ़ें - मात्र">https://lagatar.in/ram-kripal-construction-got-a-tender-worth-crores-of-jharkhand-bhawan-with-a-difference-of-only-re-1-revealed-through-rti/">मात्र

1 रुपये के अंतर से मिला था राम कृपाल कंस्ट्रक्शन को झारखंड भवन का करोड़ों का टेंडर! RTI से खुलासा

प्रदेश अध्यक्ष की छवि धूमिल करने की साजिश हो रही- प्रतुल शाहदेव

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि साहेबगंज डीएमओ के साथ प्रदेश अध्यक्ष की वायरल तस्वीर मॉर्फ फोटो है. दीपक प्रकाश की छवि को खराब करने के लिए साजिश के तहत फोटो को कट-पेस्ट कर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है. बीजेपी इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

आज पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे हैं विभूति कुमार

गौरतलब है कि पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद राज्य में अवैध खनन के जरिये करोड़ों के कारोबार के खुलासे के बाद नया तथ्य सामने आया है. जिसके बाद ईडी ने दुमका, साहेबगंज और पाकुड़ के जिला खनन पदाधिकारी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी ने बीते दिन दुमका के डीएमओ कृष्णचंद्र किस्कू और पाकुड़ के डीएमओ प्रदीप कुमार साह से पूछताछ की थी, लेकिन साहेबगंज के डीएमओ विभूति कुमार 17 मई को बेटी की शादी की वजह से वह हाजिर नहीं हुए. इसके बाद ईडी अधिकारियों को उम्मीद थी कि वह 20 या 21 मई को एजेंसी के सामने हाजिर होंगे, लेकिन वो उस दिन भी हाजिर नहीं हुए थे, जिसके बाद वो सोमवार को ईडी ऑफिस पहुंचे हैं. इसे भी पढ़ें – क्या">https://lagatar.in/what-power-what-opposition-bureaucrats-of-jharkhand-are-coming-under-the-radar-of-public-representatives/">क्या

सत्ता – क्या विपक्ष! जनप्रतिनिधियों के रडार में आ रहे हैं झारखंड के ब्यूरोक्रेट्स
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp