Jamshedpur : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से दीपावली मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को चैम्बर भवन, बिष्टुपुर में किया गया है. इस समारोह में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और जुस्को के प्रबंध निदेशक तरूण डागा अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. सिंहभूम चैम्बर प्रत्येक वर्ष अपने सदस्यों एवं उनके परिवार के साथ सामूहिक दीपावली मिलन समारोह का आयोजन करती है. इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-in-beur-jail-13-female-and-nine-male-prisoners-will-perform-chhath-festival-the-jail-administration-has-arranged/">पटना
: बेऊर जेल में 13 महिला और नौ पुरूष कैदी करेंगे छठ पर्व, जेल प्रशासन ने की व्यवस्था चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने बताया कि पिछले वर्ष चैम्बर ने वैश्विक महामारी के कारण दीपावली मिलन समारोह का आयोजन नहीं किया था. कल आयोजित होने वाले दीपावली मिलन समारोह में चैम्बर के सदस्यों के बच्चों के द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रस्तुत किया जाएगा. [wpse_comments_template]
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का दीपावली मिलन समारोह कल

Leave a Comment