Search

सर्जरी के बाद घर लौटीं दीपिका कक्कड़, शोएब ने शेयर किया हेल्थ अपडेट

Lagatar desk : एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ सर्जरी के बाद अपने घर लौट आई हैं. उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दीपिका अब पहले से बेहतर हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं.

 

Uploaded Image

 

 

 

11 दिनों बाद मिली अस्पताल से छुट्टी  

 

 शोएब ने अपने व्लॉग बताया कि अब दीपिका कक्कड़ ठीक हैं, वो घर आ गईं हैं. उन्होंने कहा,11 दिन बाद दीपिका को छुट्टी मिला है. यह वक्त मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा, लेकिन आप सभी की दुआओं और प्यार के लिए हम दिल से शुक्रगुजार हैं. यह तो बस एक पड़ाव था, अभी आगे भी बहुत कुछ करना है. हम डॉक्टरों की सलाह का पूरा पालन कर रहे हैं, और उसी के चलते दीपिका की तबीयत में सुधार हो रहा है.

 

उन्होंने कहा, सब कुछ फिलहाल ठीक है, लेकिन हमें नियमित फॉलो-अप के लिए अस्पताल जाना होगा, क्योंकि ट्यूमर घातक था. डॉक्टरों ने हमें एक हफ्ते में दोबारा आने को कहा है. इसके बाद वे तय करेंगे कि आगे और क्या उपचार की जरूरत होगी.

 

शोएब ने बताया कि वह यह वीडियो पहले ही पोस्ट करने वाले थे, लेकिन अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति सम्मान जताने के लिए उन्होंने व्लॉग को स्थगित कर दिया.वीडियो में उन्होंने और दीपिका ने इस दुखद घटना में प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की

 

 

सोशल मीडिया पर दी थी कैंसर की जानकारी 

 

दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में खुद के कैंसर की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के बाद जब वो जांच के लिए अस्पताल गईं तो डॉक्टरों को लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर मिला, जो स्टेज 2 का कैंसर निकला। इस खबर ने उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया था

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp